भारतीय क्रिकेट और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल मैच के दौरान बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है. हैदराबाद के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिये इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया. दरअसल उन्होंने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिये. वह ऐसा करनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ेंः बल्ले के बाद किस्मत ने भी छोड़ा अजिंक्य रहाणे का साथ, IPL 2022 से बाहर हुए

आईपीएल 2022 के 65वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत में बुमराह ने एक विकेट लिये. ये विकेट उन्होंने वाशिंगटन सुंदर का लिया. बुमराह ने उन्हें क्लिन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही बुमराह ने टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिये.

यह भी पढ़ेंः अब मुंबई इंडियंस के हवाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साथियों

बता दें, जसप्रीत बुमराह अब तक 206 टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने कुल 250 विकेट चटकाये हैं. इन 206 मैचों में उन्होंने भारतीय टीम के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात के लिए मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ेंः अब मुंबई इंडियंस के हवाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साथियों

टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेनेवाले बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है. उनके पीछे भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने 223 विकेट लिये हैं. जबकि तीसरे नंबर पर 201 विकेट के साथ जयदेव उनादकट है. चौथे नंबर पर 194 विकेट के साथ विनय कुमार और पांचवें स्थान पर 173 विकेट के साथ इरफान पठान हैं.

यह भी पढ़ेंः जॉस बटलर की ऑरेंज कैप के पीछे कौन पड़ा है? एक ऑस्ट्रेलियाई और एक भारतीय बंदा

IPL 2022 में जसप्रीत बुमराह ने 13 मैच में कुल 12 विकेट लिए हैं और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का अब एक ही रास्ता, समझें पूरा समीकरण