कोरोना वायरस महामारी के बीच साउथैंप्‍टन में इंग्‍लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार को तीन मैच की ODI सीरीज का पहला मैच खेला गया. मैच छह विकेट से इंग्लैंड के नाम रहा. आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 172 रन बनाए, इस लक्ष्‍य को इंग्‍लैंड ने 27.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. परफॉरमेंस की बात करें तो इंग्‍लैंड की टीम से गेंदबाजी में डेविड विली और बल्‍लेबाजी में सैम‍ बिलिंग्‍स ने जोरदार परफॉर्म किया.

सोशल मीडिया पर इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंग्‍लैंड टीम के लेग-स्पिनर आदिल रशीद ने ‘लॉली-पॉप गेंद’ कराकर केविन ओ ब्रायन का विकेट लिया. रशीद ने केविन को एक आसान सी गेंद डाली, जिसपर केविन ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद इससे पहले कि बाउंड्री पार करती उसे वहां पर खड़े डेविड विली ने लपक लिया.

विली ने चटकाए 5 विकेट 

पहली बार विश्व कप जीतने के बाद अपनी धरती पर यह इंग्लैंड का पहला वनडे मैच था. विली ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने आयरलैंड को 44.4 ओवर में 172 रन पर आउट कर दिया.

बिलिंग्स ने ताबड़तोड़ 67 रन रन बनाए 

इसके बाद छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया. एक समय पर हालांकि इंग्लैंड के चार विकेट 78 रन पर गिर गए थे लेकिन सैम बिलिंग्स ने 54 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने इयोन मोर्गन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की.

आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपर लीग का हुआ आगाज 

इंग्लैंड ने 22.1 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया. इस श्रृंखला के जरिये आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपर लीग का भी आगाज हो गया जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है.

आयरलैंड के लिये कुर्टिस ने जड़ा अर्धशतक 

आयरलैंड के लिये कुर्टिस कैंफर ने 118 गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाये. आयरलैंड ने पांच विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिये थे लेकिन कैंफर ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. विली ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाया. उन्होंने जेरेथ डेलानी और लोरकान टकर को लगातार दो गेंदों में आउट किया लेकिन कैंफर ने उनकी हैट्रिक नहीं होने दी.