किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब सरकार धीरे-धीरे कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बहाल कर रही है. किसान आंदोलन के नेताओं ने भी सरकार से मांग की थी की आंदोलन हो रहे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बहाल हो. हालांकि, उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है.

#IndiaTogether: क्या इस हैशटैग के साथ BCCI क्रिकेटर्स से ट्वीट करा रहा है? कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप

हरियाणा सरकार ने राज्य में पानीपत और चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगाये गये प्रतिबंध को बुधवार को हटा लिया. हालांकि, राज्य के पांच अन्य जिलों में चार फरवरी को शाम पांच बजे तक ये सेवाएं निलंबित रहेंगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच राज्य के कुछ जिलों में शांति और लोक व्यवस्था में किसी भी तरह की खलल को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.

अधिकारी ने कहा कि पानीपत और चरखी दादरी जिलों में अब यह प्रतिबंध हटा लिया गया है.

किसान आंदोलन: विदेशियों के ट्वीट पर अब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का रिएक्शन भी आ गया

हालांकि, राज्य सरकार ने पांच जिलों-कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (सामूहिक रूप से भेजे वाले एसएमएस) और सभी डोंगल सेवाओं आदि के निलंबन को चार फरवरी, शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.

Farmers Protest: रिहाना-ग्रेटा को अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और करण जौहर ने दिया जवाब