दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,933 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 21,071 लोग डिस्चार्ज हुए और 350 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कोरोना से देश के सबसे प्रभावित शहर दिल्ली में संक्रमण की दर 30.21 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य संबंधी सरकारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,27,715 हो गए है और कुल मृतक संख्या बढ़कर 14,248 हो गई है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना से हालात आउट ऑफ कंट्रोल: एक दिन में सर्वाधिक 832 मरीजों की मौत हुई

दिल्ली में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 94,592 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 21,071 मरीज ठीक हुए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आया UK, भिजवाए 600 से अधिक मेडिकल उपकरण