हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लॉकडाउन 5 जुलाई तक रहेगा, हालांकि इस दौरान पाबंदियों की कमी आई है और सरकार ने कई चीजों में छूट दी है. राज्य सरकार के गृह विभाग की तरफ से रविवार की शाम (27 जून) को आदेश जारी करते हुए कहा गया कि राज्य में कुछ और राहतों के साथ पाबंदियों को 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: 100 सीटों पर AIMIM उतारेगी उम्मीदवार, गठबंधन पर ओवैसी ने कही ये बात

हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए लिखा, ‘राज्य में कुछ राहतों के साथ महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की पाबंदियों को 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है. महिला एंव विकास विभाग के अधीन वाले आंगनबा़ड़ी केंद्र 31 जुलाई, 2021 तक बंद रहेंगे.’

बाजार की दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी. वहीं मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे. धार्मिक स्थलों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी जा रही है. वहीं रेस्टोरेंट और बार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी ही खुलेंगे. इसके अलावा जरूरी चीजों को खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें- पूरी की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग, आलिया भट्ट ने बताई संघर्ष की कहानी

यह भी पढ़ें- यामी गौतम की बहन ने शेयर की अनसीन तस्वीर, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन