दिल्ली जा रही स्पाइसजेट (Spicejet) की एक फ्लाइट के इंजन में खराबी के बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पक्षी टकराने के कारण फ्लाइट के विंग में आग लग गई थी. सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. 

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, “स्पाइसजेट की एक फ्लाइट दिल्ली जा रही थी. उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लगी है. प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापुर्वक हो गई है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अन्य प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें: ‘शिक्षितों का मनरेगा’, अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर बिफरे तेजस्वी यादव

पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा, “स्थानीय लोगों ने पहले विमान में आग लगता हुआ देखा जिसके बाद जिला और हवाईअड्डा अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान पटना हवाई अड्डे पर वापस लैंड कराई गई है. सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.”

एविएशन रेगुलेटर DGCA के सूत्रों ने बताया है कि पायलटों को शक था कि टेक-ऑफ के दौरान कोई पक्षी टकरा गया है. हालांकि, विमान ने उड़ान जारी रखी क्योंकि उन्हें कोई असामान्यता नहीं दिखी थी. 

यह भी पढ़ें: काबुल गुरुद्वारे पर हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, बताया पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला

इसके तुरंत बाद केबिन क्रू ने विमान के बाएं इंजन से चिंगारी निकलती देखी और पायलटों को सतर्क किया. इसके बाद पायलटों ने प्रक्रिया के अनुसार इंजन को बंद कर दिया और आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया. 

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना ने जारी की अग्निपथ योजना की डिटेल्स, यहां जानें एक-एक चीज

पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा, “किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. उनकी दिल्ली यात्रा की व्यवस्था एक वैकल्पिक विमान द्वारा की जा रही है. आग किस वजह से लगी यह जांच का विषय है.”