वरिष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और जॉनी बेयरस्टॉ (Jonathan Bairstow) को भारत के खिलाफ 12 से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद में होने वाले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (T20I series against India) के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है.

बटलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट गये हैं. इंग्लैंड ने यह मैच 227 रन से जीता था. बेयरस्टॉ को इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण पहले दो टेस्ट मैचों से विश्राम दिया गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले आलराउंडर सैम कुरेन को भी टी20 टीम में लिया गया हैं. उन्हें टेस्ट श्रृंखला से विश्राम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Wasim Jaffer पर सांप्रदायिक होने का आरोप, जानिए विवाद पर क्या बोले बड़े भारतीय क्रिकेटर्स

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अब सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन जोफ्रा आर्चर पांच मैचों की श्रृंखला के लिये उपलब्ध रहेंगे. इसका मतलब है कि उन्हें टेस्ट श्रृंखला के दौरान बीच में विश्राम दिया जा सकता है.

टीम में टी20 के धांसू बल्लेबाज डेविड मलान भी शामिल हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में उन्हें खरीदने के लिये फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ रहेगी.

टी20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसके लिये टीम का चयन बाद में किया जाएगा.

टीम इस प्रकार है : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डाविड मलान, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: मानसा वाराणसी के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2020 का ताज