कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी तैयारियों को परखने और लॉजिटिक्स एंव ट्रेनिंग में खामियां जाने के लिए आज दिल्ली, बैंगलोर और भोपाल सहित कई राज्यों में ड्राई रन शुरू किया गया है. टीकाकरण अभियान में शुरू होने और उसमें तेजी लाने के लिए कोविन को तैयार भी किया गया है जिसका माध्यम डिजिटल प्लेटफॉर्म है. सरकार की ओर से नियुक्त पैनल द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने की सिफारिश के एक दिन बाद ही यह अभियान शुरू कर दिया गया. इसे मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा. इस घटना के बारे में अब तक की 10 बड़ी बातें.

  1. केंद्र ने कहा कि 2 जनवरी को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास इसलिए रखा जिससे इस अभियान में आने वाली परेशानियों की पहचान हो सकेगी. योजना और क्रियान्यवन के बीच की कड़ियों को परखा जाएगा.
  2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों की 259 साइट पर वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है. हर जगह पूरी तैयारियों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी जुटे हैं.
  3. टीका लगाने के काम में जुड़े लगभग 96 हजार कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. कुल 2360 लोगों को राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया है, वहीं 719 जिलों में 57 हजार से ज्यादा भागीदारों को जिला स्तर का प्रशिक्षण किया गया है. टीका/सॉफ्टवेयर संबंधी किसी जानकारी के लिए राज्य हेल्पलाइन 104 भी जारी की है.
  4. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) में कोरोना वायरस के ड्राई रन के लिए तैयारियां की गई हैं. वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी ने बताया, “यहां 50 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है.”
  5. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं. भारत की सरकार देश के लोगों को #COVID19 से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है.’
  6. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के टीकाकरण के ड्राई रन के लिए तीन जगहों को चुना गया है. यहां के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका का वेंकटेश्वर अस्पताल दिल्ली में तीन स्थान हैं जिनका चयन पूर्वाभ्यास के लिए किया गया है.”
  7. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि पर्याप्त स्थान, साजो-सामान संबंधी प्रबंध, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रस्तावित स्थलों का भौतिक सत्यापन किया जाए. मंत्रालय ने कहा कि पूर्वाभ्यास राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन को प्रशीतन श्रृंखला प्रबंधन सहित टीका आपूर्ति के प्रबंधन, भंडारण और साजो-सामान में भी समर्थन करेगा.
  8. दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है. ड्राई रन की मेडिकल सुपरवाइजर ने बताया, “हमने सारे व्यवस्था कर रखी है. आज हम 25 लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं.”
  9. उत्तराखंड के देहरादून के गांधी शताब्दी राजकीय ​चिकित्सालय में वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाया गया. सदर तहसील के एसडीएम ने बताया, “देहरादून में पांच जगहों पर ड्राई रन चल रहा है. हमने एक सेंटर पर 25 लाभार्थियों को रखा है.
  10. CSIR के डायरेक्टर जनरल ने कहा, ‘इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है. हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो. इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा.’ (इनपुट्स: ANI और PTI)