Ganga Dussehra 2022: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) 9 जून 2022 को मनाया जाएगा. सनातन धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां गंगा स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर आई थीं. तभी से मां गंगा को पूजने की पंरपरा शुरू हो गई थी और ये पंरपरा आज भी जारी है.

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2022: क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा

गंगा दशहरा के दिन सुबह में लोग गंगा में स्नान करके सूर्य को जल देते हैं और इसके बाद मां गंगा की आरती करते है. इससे मनुष्य को सारे मानसिक और शारीरिक कष्ट से निजात मिलती है. मां गंगा सभी पापों को हरने वाली हैं. मां की कृपा से सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा पर करें ये 5 उपाय, पापों से मिलेगी मुक्ति

ऐस कहा जाता है कि इस दिन स्नान के बाद इन 10 चीजों का दान जरूर करना चाहिए. मान्यता ऐसी है कि इन चीजों के दान से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.

एबीपी न्यूज के लेख के अनुसार, यदि आप इस दिन दान करते है. तो ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति मिलना सरल हो जाता है.

गंगा दशहरा के इन 10 चीजों का करें दान

1.जल

2.फल

3.अन्न

4.पूजन

5.वस्त्र

6.घी

7.शकर

8.नमक

9.तेल

10.स्वर्ण

गंगा दशहरा तिथि और स्नान का शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 9 जून को सुबह 8 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 10 जून को शाम 7 बजकर 25 मिनट तक रहेगी. 10 जून को उदया तिथि प्राप्त हो रही है. इस आधार पर गंगा दशहरा 10 जून को मनाई जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kajari Teej 2022: कब है कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त,पूजा विधि और महत्त्व

गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने का महत्व होता है. इसके साथ ही दान करने की परंपरा है. गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगानी चाहिए. हालांकि, आप किसी तालाब या आस-पास की नदी में ही स्नान कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2022: कब है गंगा दशहरा, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त