Dog Attack: कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना गया है. कुत्ते अपने मालिक के प्रति बहुत वफादार होते हैं. कुत्ता ही एकमात्र ऐसा प्राणी है जो इंसान के इतना करीब है. लेकिन कई बार ये कुत्ते खूंखार और खतरनाक भी हो जाते हैं. दुनिया में कुत्तों की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं जो बेहद खतरनाक हैं. ये खतरा भांपते ही सामने वाले पर हमला कर देते हैं. इन कुत्तों से दूर ही रहना चाहिए. आज हम कुत्तों की ऐसी प्रजाति के बारे में बात करेंगे जो बहुत ही खतरनाक और जानलेवा हैं.

यह भी पढ़ें: Hyderabad Dog Attack: सिक्योरिटी गार्ड के 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच खाया, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

रॉटवीलर

रॉटवीलर का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों की प्रजाति में शामिल है. इस कुत्ते के जबड़ों में बहुत ताकत होती है और इसका शरीर बहुत गठीला होता है. रॉटवीलर अपने मालिक के प्रति बेहद वफादार होते हैं और अजनबियों से नफरत करते हैं. अपने मालिक पर खतरा देखकर ये कुत्ते तुरंत किसी पर भी हमला कर देते हैं. गुस्से में ये कुत्ते काफी खतरनाक हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो हैं अजूबे, तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

पिटबुल

पिटबुल अपने आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है. ये बहुत खतरनाक होते हैं और कभी-कभी जानलेवा भी हो जाते है. हालांकि, ये कुत्ते अपने मालिक के प्रति वफादारी, दोस्ती और भरोसे के साथ जीते हैं. कई देशों में इस प्रजाति के कुत्ते के पालने पर प्रतिबंधित है.

यह भी पढ़ें: इन 5 जानवरों को पालने से घर में आती है सुख शांति, ऐसे बरसेगा धन

जर्मन शेफर्ड

ज्यादातर लोग जर्मन शेफर्ड को पालना पसंद करते हैं. इस नस्ल के कुत्ते अपनी ताकत और सूंघने की क्षमता के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. इसलिए इन्हें पुलिस फोर्स में भी रखा जाता है. जर्मन शेफर्ड जब जरा सा भी खतरा महसूस करते हैं तो किसी पर भी हमला कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: First Aid For Dog Bite: कुत्ते के काटने पर तुरंत क्या करें? प्राथमिक उपचार के बारे में जानें

चाउ-चाउ

चाउ-चाउ डॉग चीन में पाया जाने वाला कुत्ता है और दिखने में बेहद शांत होता है, लेकिन इस नस्ल के कुत्ते काफी आक्रामक होते हैं. इन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक माना जाता है. वे अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और उनकी मर्जी के बिना कोई उनके पास नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: मछलियां थकती भी हैं और सोती भी, पर कब और कैसे? जानें

प्रेसा कैनरियो

प्रेसा कैनारियो भी दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों की प्रजाति में शामिल है. इन्हें बेहद खतरनाक माना जाता है. अगर ये किसी पर हमला कर दें तो उनका बचना काफी मुश्किल होता है.अफ्रीका में पाए जानें वाले इस प्रजाति के कुत्तों का वजन करीब इंसान के बराबर हो सकता है.