बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे दबाव वाले क्षेत्र में चक्रवाती तूफान यास आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यह भीषण चक्रवाती तूफान 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से होकर गुजरने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 25 मई से ओडिशा में तेज बारिश और हवाएं चलेंगी और यह शुरू हो गया है अब 26 मई तो तूफान आने की भी संभावना जताई गई है जो दोपहर तक तटों से टकरा सकता है.

यह भी पढ़ें- Cyclone Yaas: अगले 24 घंटों में ओडिशा-बंगाल तटों से गुजर सकता है चक्रवाती तूफान यास

यह भी पढ़ें- एलोपैथिक दवाओं पर बयान वापस लेने के बाद रामदेव ने IMA से पूछे ये 25 सवाल

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार की सुबह बताया कि यह दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पारादीप तथा पश्चिम बंगाल के दीघा के बीच नजर आया है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और मंगलवार तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. विभाग के अनुसार बुधवार सुबह तक ‘यास’ अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसी के साथ एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात पर नजर रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सचिवालय नियंत्रण कक्ष भी खोल दिए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए कितनी खतरनाक, जानें

ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद पहलवान सुशील कुमार को लगा एक और झटका