मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के काफिले की गाड़‍ियां सोमवार सुबह भोपाल के वीआईपी रोड पर आपस में टकरा गईं. आपको बता दें कि सीएम शिवराज सुबह औचक निरीक्षण पर निकले थे, इसी दौरान दिल्ली से भोपाल लौटे पूर्व सीएम कमलनाथ का काफिला भी यहीं से निकला और इस दौरान गाड़‍ियां टकरा गईं.

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस को पूर्व सीएम कमल नाथ के निकलने की जानकारी थी, इस दौरान औचक निरीक्षण पर निकले सीएम शिवराज के काफिले के वहां पहुंचने की जानकारी उन्हें नहीं थी और यह घटना हो गई. इसमें कुछ गाड़‍ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. उधर इस मामले में सीएम सचिवालय का कहना है कि पूर्व सीएम कमल नाथ का काफिला मीडिया की गाड़ी से टकराया है न कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले से. सीएम के काफिले की कोई भी कार क्षतिग्रस्त नहीं हुई है.

इधर सीएम शिवराज सुबह से ही शहर में औचक निरीक्षण पर निकले हैं. वे भोपाल के लोक समाधान केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने आवेदकों से चर्चा की. इसके बाद वे कोकटा ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे, यहां उन्होंने नगर निगम द्वारा निर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण को लेकर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम सेवक हैं पर एक्शन में जरूर हैं. चारों तरफ आप देख रहे होंगे जहां लोग गड़बड़ करते हैं, हम कार्रवाई कर रहे हैं. जनता को सारी सुविधाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिले यही गुड गवर्नेंस है. इसलिए कभी-कभी ऐसे घूम कर देखना चाहिए.”