चुनाव आयोग ने मंगलवार को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों के बारे में बताया है. बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, नगालैंड, तेलंगाना, और उत्तरप्रदेश की 54 सीटों पर 3 नवंबर को तारीखों का ऐलान किया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा के 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 3 नवंबर को होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी. 16 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख रहेगी. मध्यप्रदेश के उपचुनावों में भाजपा अपनी सत्ता बचाने और कांग्रेस अपनी खोई सत्ता वापस पाने की लड़ाई करेगी. इन 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 16 सीटें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं.

बता दें 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनावों का भी चुनाव आयोग ने ऐलान किया था. पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव और दूसरे चरण में 3 नवंबर को और 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. 10 नवंबर को सभी चरणों के नतीजे आएंगे.

इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा करने से पहले मंगलवार को ही निर्वाचन आयोग ने एक अलग बयान जारी घोषणा की कि केरल, तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल की कुल सात सीटों पर इस समय उप चुनाव नहीं कराया जाएगा. आयोग ने यह फैसला संबंधित राज्यों के अनुरोध के बाद किया.

बयान में आयोग ने कहा कि उसे असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के चुनाव अधिकारियों और मुख्य सचिवों से इस संबंध में जानकारी दी गई है.

निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘ उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए आयोग ने इस समय असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा की खाली सात सीटों पर उपचुनाव की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है.’’