मार्केट में आज लगभग हर मर्ज की दवाइयां उपलब्ध
हैं. इसी तरह से प्रेग्नेंसी से बचने के लिए भी बर्थ कंट्रोल पिल्स के मामले में
भी तमाम ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं. इन दवाओं का सेवन महिलाओं को संभोग के 48 या
72 घंटे के अंदर करना होता है. लेकिन दवा का नाम सुनते ही बड़े बड़ों की हालत खराब
हो जाती है और कड़वाहट का स्वाद गले के अंदर तक महसूस करके मुंह बनने लगता है. तो
सोचिए ऐसी स्थिति में महिलाओं के लिए इस दवा का सेवन करना कितना दिक्कत भरा है.
लेकिन हम आज आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप आराम से चबा चबाकर बर्थ
पिल्स का सेवन कर सकती हैं. यह पिल्स भी बिल्कुल नॉर्मल बर्थ पिल्स की तरह ही काम
करती हैं. वहीं इसके लिए आपको साथ में पानी लेने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी और
इसे आप बिना कड़वाहट का एहसास किए आराम से चबाचबा कर खा भी सकती हैं.

यह भी पढ़ें:प्रेग्नेंसी में हो रही है प्रॉब्लम? जानें क्या हैं इसके मुख्य कारण

च्युइंग गम की तरह चबाकर खाने वाली इन बर्थ कंट्रोल पिल्स
में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन नाम के दो हार्मोन मौजूद होते हैं. ये हार्मोन्स
ओव्यूलेशन को रोकने और प्रेग्नेंसी के खतरे को कम करने का काम करते हैं. इस लिए इन
पिल्स में और उन पिल्स की वर्किंग में कोई अंतर नहीं है. अंतर है तो सिर्फ खाने के
तरीके का इसके बिना पानी का सहारा लिए हुए नॉर्मल च्युइंग गम की तरह खाया जाता है. वहीं नॉर्मल
बर्थ पिल्स की बात की जाए तो उन्हें साधारण रुप से पानी के साथ ही लिया जाता है.
इन पिल्स को चबाकर खाने से फायदे के प्रतिशत में कमी आ जाती है. और उसे सीधे पानी
के साथ भी खाने में काफी लोगों को दिक्कत महसूस होती है. तो चलिए आपको बताते हैं
कि च्युइंग गम वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स से जुड़ी तमाम अन्य तमाम बातें.

यह भी पढ़ें:गर्भावस्था के दौरान कैसा होना चाहिए आप का डाइट प्लान, और किन चीजों से बना लेनी चाहिए दूरी

च्युइंग गम फॉर्म बर्थ कंट्रोल पिल्स क्या है
और इसके फायदे
?

च्युइंग गम टाइप बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन
करने के लिए हमें पानी, दूध या किसी तरल पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती है. इसे
आसानी से मुंह में डालकर चबाचबा कर खाया जा सकता है. अक्सर महिलाओं को दवा खाने
में परेशानी महसूस होती है. जिसके चलते इस दवा को इस तरह से डिजाइन किया गया है,
ताकि किसी भी महिला को इसका सेवन करने में किसी प्रकार की दिक्कत महसूस न हो और वह
चबाचबा कर इस दवा का सेवन आसानी से करते हुए इसका लाभ उठा सकें. इसका सेवन कोई भी
महिला आसानी से कर सकती है.

यह भी पढ़ें:ये हैं वजह जिस कारण प्रेग्नेंट महिलाओं को लगता है डर, जानें ये सच है या मन का वहम

च्युइंग गम फॉर्म बर्थ कंट्रोल पिल्स के नुकसान

इस दवा के फायदे के साथ साथ कई नुकसान भी सामने
आए हैं. जैसे कुछ महिलाओं को चबाचबा कर खाने वाली इस दवा से इरिटेशन फील होता है.
वहीं कुछ महिलाओं का मानना है कि यह दांत में चपक जाती है. कुछ का कहना था कि इसका
टेस्ट बहुत अजीब था जिसके सेवन से जी मचलाने जैसी समस्या महसूस हुई. वहीं
एकस्पर्ट्स का मानना है कि चबाचबाकर खाने वाली पिल्स का सेवन कई मायनों में साधारण
पिल्स से थोड़ा खतरनाक भी हो सकता है. कई लोगों को इसका सेवन करने से बेचैनी की
बात भी सामने आ चुकी है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)