Healthy Drink: ज्यादा खाने और दिनभर बैठे रहने से अगर आपका वजन बढ़ (Weight Loss) जाता है. अगर आप उसे कम करना चाहते हैं तो हेल्दी चीजों का सेवन जरूरी होता है.इसके लिए कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) हैं जिन्हें आप घर में रहकर सकते हैं. बॉडी को डिटॉक्स करके वेट लॉस करने वाले कुछ अच्छे ड्रिंक्स (Health Drinks for weight loss) के बारे में आपको जरूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में Aluminum Foil का खूब होता है इस्तेमाल, जानें कैसे हो सकता है आपके लिए खतरनाक

अजवाइन और तुलसी के पानी के फायदे

हेल्थ ठीक रखने के लिए आपको हर सुबह अजवाइन और तुलसी का पानी पीना चाहिए. अजवाइन और तुलसी का ड्रिंक जिसे बनाने का तरीका और फायदा आपको जानना चाहिए.

1. अजवाइन मेटाबॉलिज्म के लिए फायदेमंद होता है, वहीं तुलसी शरीर के लिए प्राकृतिक डिटॉक्स की तरह काम करती है.

यह भी पढ़ें: पुरुषों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा क्यों होता है? जानिए वजह

2. अजवाइन से गैस्ट्रिक रस को स्रावित होता है और डायजेशन बढ़ाता है. वहीं तुलसी डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए फायदा करता है.

3. खांसी जुकाम जैसे श्वसन संबंधी समस्याओं में अजवाइन के पानी से राहत मिलती है, वहीं तुलसी से भी श्वसन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: Arhar Dal: ज्यादा अरहर खाने से आपकी सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, जानिए कैसे

4. अजवाइन में थाइमोल पाया जाता है जो कैल्शियम को आपके दिल की ब्लड वेसल्स में जाने से रोकता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है. वहीं तुलसी में भी बीपी को कंट्रोल करने के गुण पाए जाते हैं.

5. तुलसी और अजवाइन का पानी हर सुबह पीने से इसके फायदे आप 10 दिनों में ही देखने लगेंगे. इससे आपके शरीर की एक्सट्रा चर्बी कम होने लगेगी.

यह भी पढ़ें: Phlegm in Lungs: फेफड़ों में कफ जमने पर इन उपायों को अपनाएं, समस्या होगी दूर

कैसे बनाते हैं अजवाइन और तुलसी का पानी?

रात में एक चम्मच अजवाइन को एक गिसाल पानी में भिगो दें. अब अगले दिन सुबह 4 से 5 तुलसी के पत्तों के साथ अजवाइन के पानी को उबाल लें. पानी को एक गिलास में छानकर इसे गर्म या ठंडा पिएं. इसका बेहतरीन रिजल्ट पाने के लिए हर सुबह खाली पेट आपको इसे पीना चाहिए लेकिन इसे आप सिर्फ आधा गिलास ही पिएं और हो सके तो हफ्ते में 4-5 दिन ही पिएं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.)