दिल्ली (Delhi) में टीकाकरण अभियान के बावजूद भी कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले रोजाना हजारों की संख्या में पुष्टि हो रही है. राजधानी में लगाए प्रतिबंधों का असर कोरोना के ग्राफ पर देखने को मिल रहा है. संक्रमण के केस में गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 1151 नए मामले सामने आया है और इस दौरान 15 मरीजों की मौत (Death)भी हुई है.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के आए एक लाख से कम मामले, डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 7.25%

ANI से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण की दर 2.62 प्रतिशत हो गई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामले 7,885 है. राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2120 मरीज कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है. दिल्ली में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,998 हो गई है. कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली में आज स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिए गए हैं.

दिल्ली और एनसीआर में आज से 9 से 12 तक के स्कूल खुले हैं और नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी। दिल्ली में आज स्विमिंग पूल और जिम भी खुल गयी है सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: PMKMY 2022: किसानों को इस योजना के तहत मिलते हैं 36 हजार रुपये, जानें कैसे करे अप्लाई

आपको बता दें कि देश में सोमवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,876 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 895 मौतें और 1,99,054 रिकवरी दर्ज की गई हैं.देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11,08,938 है, जो कि पिछले दो दिनों के मुकाबले कम है. मौत का कुल आंकड़ा 5,02,874 हो गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है और यह 7.25% प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 1,69,63,80,755 डोज लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस से 895 मौत दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें: सावधान! अधिक TV देखने से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ते है ये असर, इन तरीकों से छुड़ाए आदत