बरसात के मौसम में आंखों में कई तरह की समस्याएं होना शुरु हो जाती हैं. इसी में एक खतरनाक समस्या है कंजंक्टिवाइटिस Conjunctivitis. इन दिनों देश के अलग अलग शहरों में कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) के बहुत सारे मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह एक तरह का आंख का इंफेक्शन होता है, जिसके चलते आंखों में खुजली, आंसू आना, दर्द और आंखों का लाल होना जैसी कई अन्य समस्याएं शामिल हैं. इसके चलते पीड़ित व्यकित को बहुत ज्यादा ही दिक्कत महसूस होती है.तो चलिए जानते हैं कंजंक्टिवाइटिस के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: World Asteroid Day 2023: क्या है वर्ल्ड ऐस्टरॉइड डे का इतिहास, जानें इस दिन का महत्व

क्या होता है कंजंक्टिवाइटिस?

कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) एक तरह की आंखों की गंभीर समस्या है, जिसे पिंक आइज के नाम से भी जानते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंजंक्टिवा नाम की ट्रांसपैरेंट झिल्ली में इंफेक्शन या सूजन की समस्या महसूस होने लगती है. आपको बता दें कि यह समस्या एडेनोवायरस की वजह से सबसे ज्यादा होती है. अक्सर यह समस्या बरसात में या फिर बाढ़ के वक्त अधिक देखने को मिलती है. हालांकि, इस समस्या पर समय से ध्यान दिया जाए, तो बड़ी समस्या नहीं है. लेकिन अगर इसे समय पर ध्यान न दिया जाए, तो बहुत ही दिक्कत भी हो सकती है. चूंकि आंख सबसे ज्यादा सेंसेटिव अंग है, इसलिए विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है. एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस होने पर खुजली, आंखों से पानी आना और सूजन जैसी दिक्कतें महसूस होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: International Widows Day 2023 Theme: क्या है अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस 2023 की थीम, जानें इतिहास और महत्व

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण

कंजंक्टिवाइटिस का शिकार होने पर व्यक्ति की एक या दोनों आंखें लाल हो सकती हैं, उनमें खुजली की समस्या हो सकती है, असहनीय किरकिराहट महसूस होती है, आंखों में स्राव की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में आपको तुरंत आंख से संबंधित डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नींबू पानी तैयार करने में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये 4 गलतियां, लग सकती है What!

कंजंक्टिवाइटिस से बचाव के लिए क्या करना चाहिए?

आंखों की साफ-सफाई का ध्यान रखें.
आंखों को बार-बार छूने से न बचें.
हाथों को बार-बार धोते रहें.
साफ तौलिए का ही इस्तेमाल करें, उसे किसी के साथ शेयर न करें.
आंखों में मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कुछ दिन कम करें.
किसी भी इंफेक्टेड पर्सन से दूरी बना कर रखें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)