सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन रविवार, 7 अगस्त 2022 को रात 9 बजे से शुरू होगा. जबसे केबीसी 13 (KBC 13) खत्म हुआ है, फैंस तब से ही केबीसी 14 (KBC 14) का इंतजार कर रहे थे. इस रियलिटी शो ने फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस रियलिटी शो का स्तर बहुत ऊपर उठा दिया है. केबीसी में जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को टैक्स का भुगतान भी करना होता है. क्या आप जानते हैं ये टैक्स क्यों करना पड़ता है. चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC: कौन बनेगा करोड़पति में सबसे पहले 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार अब क्या करते हैं

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स (Income Tax) के सेक्शन 194B के मुताबिक, केबीसी कंटेस्टेंट को जीती हुई राशि का 30 प्रतिशत टैक्स चुकाना होता है. इसका मतलब है कि अगर कोई केबीसी कंटेस्टेंट 1 करोड़ रुपये का इनाम जीतता है तो उसमें से सीधे-सीधे 30 लाख रुपये काट लिए जाते हैं. इसके अलावा उसे सेस भी देना होता है.

यह भी पढ़ें: KBC: कौन बनेगा करोड़पति में अब तक किसने जीता 7 करोड़ का इनाम

केबीसी में जीती गई राशि पर क्यों देना पड़ता है टैक्स?