रिएलिटी शो Lockupp के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली में होने वाले शो के लिए दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग ब्रांच ने परमिशन नहीं दिया. मुनव्वर का शो सेंट्रल दिल्ली के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में 28 अगस्त के दिन होना था. खबर है कि हिंदू परिषद ने 25 अगस्त को दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर शो को रद्द करने की बात कही गई थी. हिंदू परिषद के लोग मुनव्वर से इसलिए नाराज हैं क्योंकि उन्होंने हिंदू देवताओं पर जोक्स बनाकर उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई थी. मगर वो विवाद क्या था इसके बारे में आपको जानना चाहिए.

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show को छोड़ने के बाद कृष्णा पर सुनील पाल ने कसा तंज, देखें वीडियो

हिंदू देवी-देवताओं को लेकर मुनव्वर फारुकी न क्या कहा था?

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर, 2021 में मुनव्वर फारुकी के ऊपर केस हुआ था. उन्होंने इंदौर में हिंदुओं के अराध्य भगवान राम और माता सीता को लेकर विवादित बोल बोल दिए थे. साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी उन्होंने अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिाय गया था. एक महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुनव्वर रिहा हुए थे.

एक वीडियो सामने आया था जिसमें मुनव्वर ओपेन माइक के दौरान कहते हैं, ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी. राम जी डोंट गिव अ फ…अबाउट पिया. ये सुन राम जी कहते हैं कि मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया. अगर सीता ने सुन लिया तो वो शक करेगी. सीता को तो माधुरी पे पहले ही शक था. वो गाना तेरा करूं गिन गिन इंतजार. उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई.’

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: किन दो सेलेब्स को बुलाने से डरते हैं करण जौहर? खुद बताई वजह

मुनव्वर का ये वीडियो जब सामने आया तब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. इसपर कई मुद्दे छिड़े लोग दो गुटों में बंट गए जिसमें कुछ ने मुनव्वर का साथ दिया तो कईयों ने मुनव्वर की गिरफ्तारी की मांग की. हाालंकि बाद में मुनव्वर ने माफी मांगी थी और लॉकअप शो में कहा था कि उनका इरादा लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था.