Master Chef India Judges: भारत में अलग-अलग क्षेत्रों के रिएलिटी शोज प्रसारित किए जाते हैं. डांस के लिए, गायकी के लिए, एक्टिंग के लिए, अलग-अलग हुनर के लिए लेकिन खाना बनाने के शौक वालों के लिए एक ही शो है जिसका नाम मास्टर शेफ इंडिया (Master Chef India) है. एक बार फिर ये शो आने वाला है जो इस बार सोनी चैनल पर आएगा और इसके ऑडिशन्स दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में होगा. अब शो में आने वाले 3 दिगग्ज शेफ्स के बारे में चैनल ने रिवील किया है.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Logo का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक! धड़ल्ले से शेयर हो रहे Memes

कौन-कौन होंगे मास्टर शेफ इंडिया के जज?

सोनी चैनल ने एक बार फिर प्रोमो शेयर किया है. इसके जरिए बताया कि वो तीन जजेस कौन होंगे जिनके हाथों में शो की कमान होगी. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मास्टर शेफ इंडिया के मंच पर आने वाले जजेस रणवीर बरार, विकास खन्ना और गरीमा अरोड़ा जैसे हैं बड़े दमदार, जो आपके खाने को चखकर और परखेंगे इस बार. तो आप अपनी बेस्ट प्रिपेयर्ड डिश के साथ ऑडिशन के लिए हो जाएं तैयार.’

यह भी पढ़ें: ‘मैंने पायल है छनकाई’ समेत फाल्गुनी पाठक के 90’s में सुपरहिट हुए थे ये गाने

ये तीनों ही जज भारत के लाजवाब शेफ हैं जिनका उठना-बैठना सेलिब्रिटीज के साथ है. ये सभी अपने अनुभव वाली नजर से मास्टर शेफ इंडिया में बेस्ट शेफ ढूंढकर शो को नया विनर देंगे. 

यह भी पढ़ें: Master Chef India Auditions: कोलकाता में कब और कहां है ऑडिशन? जानें यहां सबकुछ

जानकारी के लिए बता दें, इसके अलावा भी कई जगह ऑडिशन्स होंगे और पूरा शो प्रॉपर तरीके से नवंबर में शुरू होगा. इसमें ऑडिशन राउंड में आपको घर से जज के लिए बेस्ट डिश बनाकर लानी होगी और अगर आप ऑडिशन के दो राउंड पार करते हैं तो आपको मुंबई का टिकट मिल जाएगा. इसके बाद भारत के बेस्ट शेफ जज के तौर पर मिलेंगे और उन्हें खुश करने वाला ही मास्टर शेफ की ट्रॉफी विद प्राइज मनी के साथ घर ले जा सकता है.