Bigg Boss 17 Premier Date: साल 2022 में रिएलीट शो बिग बॉस 16 काफी फेमस रहा है. MC Stan के विनर बनने के बाद शो बंद हुआ और फैंस को अब अगले सीजन का इंतजार रहा. फिर Bigg Boss OTT 2 शुरू हुआ जिसके विनर Elvish Yadav बने और इसके बाद फिर बिग बॉस 17 का इंतजार होने लगा. अब फाइनली मेकर्स ने बिग बॉस 17 का प्रोमो शेयर कर दिया है. सलमान खान अपने अलग अंदाज में नजर आए हैं और उन्होंने प्रोमो में बताया है कि Bigg Boss 17 Theme क्या होने वाला है. ये तीन तरह का होगा जिसके बारे में आपको इस प्रोमो से पता चलेगा और साथ ही बताएंगे इस शो से जुड़ी और भी बातें.

यह भी पढ़ें: Engineers in Bollywood: फिल्मों में धांसू एक्टिंग करने वाले ये 10 सितारे कर चुके हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई

बिग बॉस 17 किस थीम पर होगा आधारित? (Bigg Boss 17 Premier Date)

कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो Bigg Boss 17 Promo है. इस वीडियो में शो का थीम दिखाया गया है जो तीन टॉपिक पर आधारित है. इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिससे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग. देखिए बिग बॉस 17 जल्द ही, सिर्फ कलर्स पर.’

बिग बॉस 17 के इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान की एंट्री होती है और वो कहते हैं कि अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार जिसमें दिल, दिमाग ही दिमाग और दम. अभी के लिए सिर्फ इतना ही प्रोमो हुआ खत्म, बिग बॉस आएंगे जल्दी. पिछले साल के थीम में बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स के साथ खेलते नजर आए थे. अब बिग बॉस आंखों के सिवा दिल, दिमाग और तारक भी लगाने वाले हैं. बिग बॉस 17 का प्रोमो देखकर फैंस और भी एक्साइटेड हो चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2022 को हुई थी और अब खबर है कि बिग बॉस 17 भी अक्टूबर के पहले हफ्ते में टेलीकास्ट होने लगेगा.

गौरतलब है कि बिग बॉस 17 में एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी और हिना खान मेंटर के तौर पर आएंगी. वहीं दूसरे एक्स सितारे भी इस बार शो में नजर आएंगे और बिग बॉस में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 17 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आएंगे जो तीन तरह से तड़का लगाते हुए फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. सलमान खान ही इस बार भी होस्ट रहेंगे और शो को बिग हिट करने के लिए अपने बेहतरीन अंदाज को प्रस्तुत करेंगे.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 9: SRK की ‘जवान’ हुई 400 करोड़ के पार, क्या इस वीकेंड तोड़ेगी ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड?