अमेरिकी मीडिया पर्सनालिटी और मॉडल काइली जेनर (Kylie Jenner) ने एक और इंस्टाग्राम (Instagram) रिकॉर्ड बना लिया है. बुधवार को काइली कॉस्मेटिक्स की संस्थापक काइली जेनर फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गईं. इसके साथ, काइली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला बन गई हैं, जिन्होंने पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे को पीछे छोड़ दिया है. 

यह भी पढ़ेंः कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस फिल्म में एक साथ आएंगे नजर, पहले किसी फिल्म में नहीं किया साथ काम

फॉलोअर्स की संख्या के मामले में 24 साल की काइली जेनर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वह 388 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं. इंस्टाग्राम का आधिकारिक अकाउंट 460 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शीर्ष स्थान पर है.

पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर कम एक्टिव रहने के बावजूद काइली ने 300 मिलियन फॉलोअर्स पाने में कामयाबी हासिल की.

रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही रियलिटी टीवी स्टार ने नवंबर में अपनी एस्ट्रोवर्ल्ड ट्रेजेडी के बाद सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था.  समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में स्कॉट के परफॉरमेंस के दौरान एक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. 

यह भी पढ़ेंः हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से शादी करने के बाद किस बात का हुआ था पछतावा, आज भी करती हैं याद

काइली जेनर ने पहले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो का रिकॉर्ड बनाया था. फोटो में जेनर की बेटी स्टॉर्मी थी, 2018 में शेयर की गई उस फोटो पर 18.3 मिलियन से अधिक लोगों ने ‘लाइक’ किया था. 2019 में उनका ये रिकॉर्ड टूट गया था. 

यह भी पढ़ेंः एक्टर Siddharth ने Saina Nehwal के नाम लिखा माफीनामा, बोले- आप हमेशा मेरी चैंप‍ियन रहेंगी