एक्टर सलमान खान ने फिल्म क्रिटिक कमाल रशिद खान के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया है. कमाल खान का दावा है कि उनके खिलाफ ये केस ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिव्यू के चलते किया गया है. लेकिन, अब इस मामले में सलमान खान की लीगल टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि कमाल आर खान के खिलाफ किए गए मानहानि केस का ‘राधे’ से कोई लेना-देना नहीं है.  

एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट ‘Bollywood Hungama’ के मुताबिक, सलमान खान की लीगल टीम ने सफाई देते हुए कहा है, “प्रतिवादी कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो की एक सिरीज़ शेयर की है जिसमें आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उन पर मानहानि का मुकदमा किया है क्योंकि प्रतिवादी ने फिल्म राधे का रिव्यू किया है. यह गलत है.”

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, बंद रहेंगी लोकल ट्रेन

बयान में आगे कहा गया है कि मुकदमा इसलिए दायर किया गया है क्योंकि KRK ने कई बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं, जिसमें सलमान खान को भ्रष्ट बताया गया. साथ ही कहा गया कि वो और उनका ब्रांड “बीइंग ह्यूमन” धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल हैं.

सलमान की लीगल टीम ने आगे कहा कि KRK ने सलमान खान फिल्म को डकैत बताया है. ये भी कहा गया है कि KRK पिछले कई महीनों से सलमान खान को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं और मानहानि कर रहे हैं, जिसका मकसद अटेंशन पाना है.

कमाल आर खान के वकील ने कोर्ट में एक बयान देते हुए कहा कि मानहानि के मामले में KRK की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी. इस संबंध में ट्वीट करते हुए KRK ने कहा है कि वह 7 जून को 20 मिनट का वीडियो जारी करेंगे और तब तक कुछ नहीं बोलेंगे. हालांकि वो लगातार ट्वीट कर कुछ न कुछ बोल रहे हैं.   

यह भी पढ़ेंः बिहार और उत्तर प्रदेश में दो दिन होगी तेज बारिश, जारी किया गया रेड अलर्ट