ताज़दार-ए-हरम का अर्थ क्या है? ‘ताजदार-ए-हरम’ फ़ारसी से आया शब्द है, जिसका मतलब इस्लामिक पवित्र स्थान मक्का और मदीना पर राज (Tajdar-e-Haram meaning in hindi) करने वाले से है. ‘ताजदार’ का मतलब जिसके सिर पर ताज हो. हरम का मतलब ‘मक्का और मदीना’ से है. 

यह भी पढ़ें: Arabic Kuthu-Halamithi Habibo Song Lyrics:अरबी कुथु-हलामिथी हबीबो गाने के पूरे लिरिक्स

‘ताजदार-ए-हरम’ एक सूफी कव्वाली है. इसे सबसे पहले पाकिस्तान के स्वर्गीय साबरी ब्रदर्स, गुलाम फरीद साबरी और मकबूल अहमद साबरी ने गाया था. बाद में पाकिस्तान के म्यूजिक शो ‘कोक स्टूडियो‘ के आठवें सीजन (Coke Studio Season 8, Tajdar-e-Haram, Atif Aslam) में इसे आतिफ असलम ने गाकर और चर्चित कर दिया. आइये ‘ताजदार-ए-हरम’ के लिरिक्स हिंदी में जान लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Pasoori song lyrics meaning: पसूरी गाने का पूरा लिरिक्स और उसका मतलब

ताजदार-ए-हरम लिरिक्स इन हिंदी (Tajdar-e-Haram lyrics in Hindi):

किस्मत में मेरी चैन से जीना लिखदे

डूबे ना कभी मेरा सफीना लिख दे

जन्नत भी गंवारा है, मगर मेरे लिए

ऐ कातिब-ए-तकदीर, मदीना लिख दे

ताजदार-ए-हरम 

ताजदार-ए-हरम, हो निगाह-ए करम

ताजदार-ए-हरम, हो निगाह-ए करम

हम गरीबों के दिन भी संवर जाएंगे

हामी-ए-बेकासन क्या कहेगा जहां

हमी-ए-बेकासन क्या कहेगा जहां

आपके दर से खाली अगर जाएंगे

ताजदार-ए-हरम

ताजदार-ए-हरम 

कोई अपना नहीं गम के मारे हैं हम

कोई अपना नहीं गम के मारे हैं हम

आपके दर पे फरयाद लाए हैं हम

हो निगाह-ए-करम, वरना चौखट पे हम

हो निगाह-ए-करम, वरना चौखट पे हम

आपका नाम ले ले के मर जाएंगे 

ताजदार-ए-हरम

ताजदार-ए-हरम 

क्या तुमसे कहूं ऐ अरब के कुंवर

तुम जानत हो मन की बतियां

दार फुरकत तो ऐ उम्मी-लक़ब

काटे न कटत है अब रतियां

तूरी प्रीत में सुदबुद सब बिसरी

कब तक रहेगी ये बेक़बरी

दाह-ए-का पिगन दुजदी दा नज़र

कभी सुन भी तो लो हमरी बतियां 

आपके दर से कोई न खाली गया

(आपके दर से कोई न खाली गया)

आपके दर से कोई न खाली गया

अपने दामन को भर के सवाली गया

(अपने दामन को भर के सवाली गया)

हो हबीब-ए-हजीं, हो हबीब-ए-हजीं पर भी आका नज़र

वरना औरक-ए-हस्ती बिखर जाएंगे

(हो हबीब-ए-हज़िन पर भी आका नज़र)

(वरना औरक-ए-हस्ती बिखर जाएंगे)

ताजदार-ए-हरम

ताजदार-ए-हरम

मैकशों आओ आओ मदीने चलें

(मदीने चलें, मदीने चलें, मदीने चलें)

मैकशों आओ आओ मदीने चलें

(मदीने चलें, मदीने चलें, मदीने चलें)

आओ मदीने चलें,

आओ मदीने चलें,

इसी महीने चलें

आओ मदीने चलें

(आओ मदीने चलें)

(आओ मदीने चलें)

(इसी महीने चलें)

(आओ मदीने चलें)

तजल्लियों की अजब है फ़िज़ा मदीने में

(तजल्लियों की अजब है फ़िज़ा मदीने में)

निगाहें शौक़ की हैं इंतेहां मदीने में

(निगाहें शौक़ की हैं इंतेहां मदीने में)

ग़म-ए-हयात ना खौफ-ए-क़ज़ा मदीने में

(ग़म-ए-हयात ना खौफ-ए-क़ज़ा मदीने में)

नमाज़-ए-इश्क़ करेंगे अदा मदीने में

(नमाज़-ए-इश्क़ करेंगे अदा मदीने में)

बराह-ए-रास है राह-ए-खुदा मदीने में

आओ मदीने चलें, आओ मदीने चलें

इसी महीने चलें

आओ मदीने चलें

मैकशों आओ आओ मदीने चलें

(मैकशों आओ आओ मदीने चलें)

दस्त-ए-साक़ी ये कौसर से पीने चलें

(दस्त-ए-साक़ी ये कौसर से पीने चलें)

याद रखो अगर, याद रखो अगर

(याद रखो अगर, याद रखो अगर)

उठ गई इक नज़र

जितने खाली हैं सब जाम भर जाएंगे

(याद रखो अगर, उठ गई एक नजर)

वो नज़र

जितने खाली हैं सब जाम भर जाएंगे

ताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम

खौफ़-ए-तूफ़ान है, बिजलियों का है डर

(खौफ़-ए-तूफ़ान है, बिजलियों का है डर)

सख़्त मुश्किल है आक़ा किधर जाएं हम

(सख़्त मुश्किल है आक़ा किधर जाएं हम)

आप ही गर न लेंगे हमारी खबर

हम मुसीबत के मारे किधर जाएंगे

(आप ही गर न लेंगे हमारी खबर, हम मुसीबत के मारे किधर जाएंगे)

(ताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम)

या मुस्तफ़ाया या मुजतबा

इरहम लना, इरहम लना

दस्त-ए हमह बेचारा-रा

दमां तो-ई दमां तो-ई

मन आसियां मन आजिज़म

मन बे-कसम हाल-ए-मेरा

पुरसं तो-ई, पुरसं तो-ई

पुरसं तो-ई, पुरसं तो-ई

ऐ मुश्क-बेद ज़ुम्बर फ़िशां

पैक-ए-नसीम ए सुबह दम

ऐ चारहगर ईसा नफ़स

ऐ मूनस ए बीमार-ए-ग़म

ऐ क़ासिद ए फुरकंदपह

तुझको उसी गुल की कसम

इन नलती या री अस-सबा

यौमन इला अर्द इल-हरम

बल्लिघ सलामी रौदतन

फी अन-नबी अल मोहतरम

ताजदार-ए-हरम,  हो निगाह-ए करम

(ताजदार-ए-हरम, हो निगाह-ए करम)

हम गरीबों के दिन भी संवर जाएंगे

हामी-ए-बेकासन क्या कहेगा जहां

(हामी-ए-बेकासान क्या कहेगा जहान)

आपके दर से खाली अगर जाएंगे

ताजदार-ए-हरम

ताजदार-ए-हरम

ताजदार-ए-हरम

यह भी पढ़ें: Maine Tujhe Dekha Haste Hue Song Lyrics: ‘मैंने तुझे देखा हंसते हुए’ गाने के पूरे लिरिक्स

यह भी पढ़ें: Man Atak Gaya Hai Song Lyrics: मन अटक गया है गाने की पूरी लिरिक्स