सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) का प्रिय है. इस महीने में लोग त्योहार की तरह व्रत (Sawan Vrat) करते हैं. सावन (Sawan) का महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. ऐसे में भक्त अपने अराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए सभी काम करने में जुट जाते हैं. भगवान शिव को समर्पित इस महीने में पूजा-अर्चना करने से भोलेनाथ की कृपा पाई जा सकती है. इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के यज्ञ-अनुष्ठान कराते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव की आराधना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Akdi Pakdi Lyrics in Hindi: Liger के ‘अकड़ी पकड़ी’ गाने के पूरे लिरिक्स

सावन के महीने में भक्त भगवान शिव के अलावा राधा कृष्ण के गीत अधिक गाते हैं. वैसे तो राधा कृष्ण के कई भजन फेमस है. लेकिन सावन के महीने में ‘सावन की बरसी ठंडी फुहार,पेड़ो पे झूलो की लगी कतार’ गीत को अधिक लोग सुनते हैं. यहां हम आपको ‘सावन की बरसी ठंडी फुहार,पेड़ो पे झूलो की लगी कतार’ (Sawan Ki Barse Thandi Fuhaar Pedo Pe Jhule Ki Lagi Kataaar) गीत का हिंदी लिरिक्स (Lyrics) बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Leke Chali Apachi Se Lyrics in Hindi: खेसारी लाल के गाने ‘लेके चलीं अपाची से’ के हिंदी लिरिक्स

यह भी पढ़ें: Gora Ghot Ke Bhang Pila De Hindi Lyrics: ‘गोरा घोट के भांग पीला दे’ गीत का हिंदी लिरिक्स

सावन की बरसी ठंडी फुहार,

पेड़ो पे झूलो की लगी कतार,

राधा झूला झूल रही संग श्याम के,

श्याम की बंसुरिया,

गीत मल्हार के गा रही है,

बादलो से जैसे,

आज मोती से बरसा रही है,

पावन चले पुरवाई,

राधा झूला….

कूकती है कोयल,

पीहू पीहू पपीहा पुकारे,

हर कदम की डाली,

बोले आओ सावरिया हमारे,

झूलन की रुत आई

राधा झूला….

इस युगल छवि का,

कोन बन जायेगा ना दीवाना,

राधा जू शमा सी,

परवाने से लगते है कान्हा,

छवि मेरे मन भाई,

राधा झूला….

ग्वाल बाल सखियाँ आज होक मगन नाचते,

हाथ जोड़ इनसे आशीर्वाद सब मांगते है,

महिमा दास गई,

राधा झुला ….