मशहूर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत नाजुक होने के बाद उनका इलाज दिल्ली एम्स (AIIMS) अस्पताल में चल रहा है. उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. इसके बाद भी उनकी हालत काफी नाजुक थी. लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं राजू श्रीवास्तव?

समाचार एजेंसी ANI ने उनकी फैमली की हवाले से बताया कि, उन्होंने कहा कि, राजू श्रीवास्तव की हालत अब स्थिर है. हालांकि, ये नहीं बताया गया है कि वह आईसीयू से बाहर आए हैं या नहीं.

इससे पहले उनकी फैमली ने ही बताया था कि, उनकी हालत अभी ठीक नहीं है. उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा और वह किसी तरह का रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. वह होश में नहीं आए थे.

यह भी पढ़ेंः राजू श्रीवास्तव की फैमली, पत्नी और बच्चों के बारे में जानें

आपको बता दें, बीते बुधवार (10 अगस्त) वह एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक आया था. उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पहले बताया गया कि उनकी हालत में सुधार है लेकिन इसके बाद रिपोर्ट आई की उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है.

यह भी पढ़ेंः 58 वर्ष के हुए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, 90’s की सुपरहिट फिल्मों में आ चुके हैं नजर

राजू श्रीवास्तव एक मशहूर हास्य कलाकार हैं. वह लाखों दिलों पर राज करते हैं. वह इंडस्ट्री में 1980 के दशक से ही सक्रिय हैं. लेकिन जब वह 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले संस्करण में हिस्सा बने थे तो उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वह बिग बॉस का भी हिस्सा बने थे वह सीजन तीन में शामिल हुए थे. मौजूदा समय में राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.