Rajkumar Hirani Movies List: 2 नवंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर उनकी फिल्म Dunki Teaser को रिलीज किया गया है. इस टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जब क्रिसमस 2023 पर फिल्म रिलीज होगी तो एक बार फिर बॉक्स ऑफिसपर धमाका होगा. फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी पहली बार काम कर रहे हैं. शाहरुख हमेशा से उनके बड़े प्रशंसकों में रहे हैं और उनकी राजकुमार के साथ काम करने की इच्छा रही है. शाहरुख की ये मनोकामना राजकुमार हिरानी ने पूरी की और उनकी फिल्म इसी साल रिलीज हो जाएगी. राजकुमार हिरानी ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है और वो सभी ब्लॉकबस्टर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Dunki Teaser: शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ डंकी का टीजर, आपने देखा क्या?

राजकुमार हिरानी ने बनाई हैं ये शानदार फिल्में (Rajkumar Hirani Movies List)

राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं जो अपनी फिल्मों की कहानी खुद लिखते हैं. उनकी अपनी अलग ऑडियंस है जो उनके नाम पर फिल्में देखने जाते हैं. उन्होंने संजय दत्त, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे लाजवाब कलाकारों के साथ काम किया और उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में दीं. चलिए आपको उनकी बेस्ट 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं.

मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munnabhai MBBS)

साल 2003 में फिल्म मुन्नाभाई एमएमबीबीएल ने संजय दत्त के डूबते करियर को बचाया था. साल 2002 के आस-पास जब उन्हें जेल हुई तब उनका करियर लगभग समाप्त हो गया लेकिन राजकुमार हिरानी ने ये फिल्म बनाकर उनके डूबते करियर को बताया. इस फिल्म में उनके पिता सुनील दत्त भी इस फिल्म में थे. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.13 करोड़ रुपये था.

लगे रहो मुन्नाभाई (Lage Raho Munnabhai)

फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में संजय दत्त, अरसद वारसी और विद्या बालन मुख्य किरदार में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 74.88 करोड़ का कारोबार किया था.

थ्री इडियट्स (3 Idiots)

आमिर खान, सरमन जोशी और आर माधवन स्टारर फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में आई थी. फिल्म का ऑलटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने धूम मचा दी थी.

पीके (PK)

साल 2014 में आई फिल्म पीके में आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदारों में थे. फिल्म में संजय दत्त का कैमियो भी था. फिल्म ने फिल्म पीके का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 769 करोड़ रुपये था.

संजू (Sanju)

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू साल 2018 में आई. ये फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी और फिल्म में संजू का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था. फिल्म ने सिर्फ भारत में 321 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म सभी को पसंद आई और रणबीर कपूर के अभिनय को सराहा गया था.

थ्री इडियट्स (3 Idiots)

आमिर खान, सरमन जोशी और आर माधवन स्टारर फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में आई थी. फिल्म का ऑलटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने धूम मचा दी थी.

यह भी पढ़ें: Jawan on OTT: शाहरुख खान ने खास अंदाज में बताया ‘जवान’ का नया पता, जानें कब और कैसे देखें