साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति से बाहर आने का फैसला लिया है. रजनीकांत एक लंबे पत्र में स्वास्थ्य मुद्दों को बताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भाग नहीं लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है जि लोगों ने उनके लिए प्रार्थना की और वह ठीक होकर अपने परिवार और फैंस के बीच आ गये हैं.

ANI के मुताबिक, स्वास्थ्य का हवाला देते हुए एक्टर-राजनीतिज्ञ रजनीकांत ने राजनीति में नहीं आने का फैसला लिया है. 

ANI के मुताबिक, रजनीकांत कहते हैं कि वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे. रजनीकांत ने हिंदी सहित मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम किया है, इसके साथ ही राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं. रजनीकांत  की कुछ संस्था जरूरतमंदों की मदद करती है और इसी के बारे में उन्होंने कहा कि वह राजनीति में बिना आए लोगों की मदद करेंगे.

बता दें, रजनीकांत ने बॉलीवुड में अंधा कानून, हम, बुलंदी, मनिक बाशा, भ्रष्टाचार, रोबोट, 2.0, रा.वन, आगाज़ जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह एक्ट्रेस नयनतारा के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे लेकिन अचानक तबियत खराब होने से उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 28 दिसंबर की शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली और अब उनकी तबीयत अच्छी है.