आजकल जैसे ही आप सोशल मीडिया खोलते हैं, तो एक गाना ट्रेंडिंग नजर आता है. वह हर प्लेटफॉर्म पर देखने और सुनने को मिल रहा है, जिसका नाम है पसूरी (Pasoori). आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि ‘पसूरी’ शब्द का क्या मतलब है. ‘पसूरी’ एक पंजाबी शब्द है जिसका उर्दू/हिंदी में मतलब ‘कश्मकश’ या ‘जल्दबाज़ी/तेजी’ दोनों है. लेकिन गाने के साथ-साथ शाए गिल भी मशहूर हो रही हैं, जिन्होंने पसूरी सॉन्ग गाया है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं शाए गिल.

यह भी पढ़ें: Pasoori singer Ali Sethi: जानें कौन हैं अली सेठी?

रातों-रात इंटरनेट पर हुईं वायरल

View this post on Instagram

A post shared by S H A E (@shaegilll)

शाए गिल पाकिस्तानी सिंगर हैं, जो रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. उनके गाने के साथ-साथ फैंस शाए के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक हैं. पसूरी कोक स्टूडियो सीजन 14 की नई पेशकश है, जिसमें शाए गिल और अली सेठी दोनों शामिल हैं. पसूरी गाने को शाए गिल ने बेहद अलग तरीके से गाया है, इसकी मधुर बीट्स, म्यूजिक और आवाज ने फैंस को दीवाना बना लिया है. आजकल यह गाना हर किसी की प्लेलिस्ट में शामिल है.

यह भी पढ़ें: Pasoori song lyrics meaning: पसूरी गाने का पूरा लिरिक्स और उसका मतलब

बचपन से पसंद हैं गाना

View this post on Instagram

A post shared by S H A E (@shaegilll)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाए गिल 23 साल की हैं और वह अपने गानों से लोगों का दिल जीत रही हैं. शाए गिल पाकिस्तान में जन्मी और पली-बड़ी हैं. उन्हें बचपन से ही संगीत का जुनून था. इसी कारण से शाए गिल ने कम उम्र से ही गाने गाने शुरु कर दिए.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म में डेब्यू करेंगी शहनाज गिल, करोड़ों में लेंगी फीस

मिल रही है सराहना

अदनान सिद्दीकी जैसे एक्टर ने भी शाए गिल की गायकी की सराहना की है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर ने एक वीडियो साझा करके पसूरी के गायकों की सराहना की, जिसमें उन्होंने कहा, “यह क्या गीत है; मैंने इस गाने का पूरा आनंद लिया है. साथ ही लिखा कि शाए गिल की आवाज ने कमाल कर दिया”

यह भी पढ़ें: शिमला में शूट हुईं Bollywood की ये मशहूर फिल्में, देखकर भाग जाएगी गर्मी

शाए गिल की म्यूजिक जर्नी

शाए गिल ने Christian College की छात्रा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दोस्त की सलाह मानकर, गाने की वीडियो और स्टोरी शेयर की थी. वह मस्ती के लिए ही गाने गाती थीं और शेयर करती थीं. गिल ने 17 मई, 2019 को अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक खूबसूरत गाना गाते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया. उसके बाद उनके फॉलोवर्स बढ़ने लगे और फैंस उन्हें खूब पसंद करने लगे.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut की थ्रिलर फिल्म Dhaakad का ट्रेलर रिलीज, आपने देखा क्या?