Nana Patekar: बॉलीवुड स्टार एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म द वैक्सीन वार का ट्रेलर रिलीज हुआ. अब फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. वहीं, फिल्म के प्रमोशन के साथ वह अपने बयानों के लिए चर्चाओं में हैं. Nana Patekar को वेलकम 3 से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद उनका बयान आया था. वहीं, कुछ फिल्मों पर भी उन्होंने बयान दिया था. जिसमें गदर 2 और जवान पर हमला जैसा था.

नाना पाटेकर सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्में की है और उनका काफी नाम भी है. लेकिन नाना पाटेकर के बारे में काफी लोग कम जानते हैं जैसे की उनका असली नाम क्या है. उनकी पढ़ाई लिखाई कितनी है या फिर उनके फैमली के बारे में तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः The Vaccine War Trailer Out: ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज, आपने देखा क्या?

Nana Patekar का असली नाम क्या है

नाना पाटेकर बॉलीवुड में काफी मशहूर अभिनेता हैं. उन्होंने टॉप एक्टर राजकुमार के साथ भी काम किया है. लेकिन नाना पाटेकर फेमस होने से पहले उनका नाम नाना पाटेकर नहीं था. मराठी परिवार के नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर था. लेकिन बाद में उन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नाना पाटेकर रखा.

नाना पाटेकर की फैमली

नाना पाटेकर का जन्म 1 फरवरी 1951 में महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ था. वह एक मराठी परिवार से थे और उनके पिता का नाम गजानंद पाटेकर था. उनके पिता कारोबारी थी वहीं, मां निरमला पाटेकर हाउस वाइफ थीं. नाना पाटेकर के दो भाई हैं जिसका नाम अशोक पाटेकर और दिलीप पाटेकर है. आपको बता दें, नाना पाटेकर की पत्नी बैंक में काम करती हैं और उनका नाम नीलकंठी पाटेकर हैं. नाना पाटेकर के एक बेटे हैं मल्हार पाटेकर. हालांकि, उन्हें एक और बेटा था लेकिन उनका निधन हो गया.

यह भी पढ़ेंः Jawan कब और किस OTT पर होगी रिलीज, 250 करोड़ की Extra कमाई

नाना पाटेकर कितने पढ़े लिखे

नाना पाटेकर ने मुंबई में ही अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी की है. वहीं, बाद में बांद्रा स्कूल ऑफ आर्ट से पढ़ाई की. हालांकि, अब इसका नाम बदलकर एलएस रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट हो गया है. जबकि सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.

नाना पाकेटकर ने काफी पहले ही इंडस्ट्री में काम शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म गमन थी जो 1978 में आई थी. नाना पाटेकर को कई पुरस्कार भी मिले हैं जिसमें 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, 2 फिल्मफेयर अवार्ड और साल 2013 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है.