बॉलीवुड एक्टर और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की अपनी बॉडी, पर्सनालिटी और डांस मूव्स को लेकर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. बॉलीवुड में शायद ही कोई उन्हे डांस के मामले में टक्कर दे सकता है. ऋतिक के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है जो ऋतिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. ऋतिक ने अपनी फिल्म कृष के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए लोकप्रिय कृष फ्रेंचाइजी में अगली फिल्म के रूप में कृष 4 की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः पिता की ‘कैद’ से आजादी चाहती हैं पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स, जानें क्या है पूरा मामला

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है जिसमें कृष अपनी काली पोशाक और मुखौटे में आसमान में ऊपर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अतीत बीत गया. आइए देखें कि भविष्य क्या लाता है.”

View this post on Instagram

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

बॉलीवुड में कृष 4 को लेकर बातें पहले से ही चल रही थीं. हालांकि, न तो निर्देशक राकेश रोशन और न ही ऋतिक ने फिल्म के सीक्वल को लेकर कोई हिंट दिया था. पर अपने एक इंटरव्यू में ऋतिक ने फिल्म में अपने ‘दोस्त जादू’ के बारे में बात करते हुए उसके साथ वापस आने का हिंट दिया था.

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक सफर तक ऐसी थी राज बब्बर की ज़िंदगी

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऋतिक की कृष में एक वीमेन सुपरहीरो शामिल होगी और यह तीन-सुपरहीरो आधारित सीक्वल होगी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “ऋतिक न केवल मुख्य नायक की भूमिका निभाएंगे, बल्कि कृष 4 में मुख्य खलनायक भी होंगे. कहानी की स्टोरी इस तरह से की गई है कि सुपर हीरो और सुपरविलेन दोनों की भूमिका सुपरस्टार पर आधारित है. फिनाले में ऋतिक बनाम ऋतिक हैं.” ऐसे में देखना होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

बता दें, ऋतिक रोशन ने कृष के रूप में 3 फ्रैंचाइज़ी है. जिसमे कोई मिल गया, कृष और कृष 3 ये तीन फ़िल्मे शामिल हैं, ये बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट सुपरहीरो फिल्म है.

ये भी पढ़ें- वायरल हो रही है ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अम्माजी की ग्लैमरस तस्वीरें, आपने देखीं?