KBC 14 Play Along 25 November, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 81: मैनपुरी की प्रतिज्ञा कविता किस स्वतंत्रता सेनानी ने लिखी थी?

ऑप्शन:

A. जतिन्द्र नाथ दास

B. राम प्रसाद बिस्मिल

C. सुखदेव थापर

D. चंद्रशेखर आजाद

उत्तर: B. राम प्रसाद बिस्मिल

मैनपुरी की प्रतिज्ञा कविता स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल ने लिखी थी. बिस्मिल ने अपनी ‘मैनपुरी की प्रतिज्ञा’ कविता भी लिखी. इसी बीच एक मुखबीर ने अंग्रेज़ों को ‘मातृदेवी’ और क्रांतिकारियों की गतिविधियों की सूचना दे दी. अंग्रेज़ों ने धावा बोला और 35 क्रांतिकारी शहीद हो गए. बिस्मिल बच निकले और 2 साल तक भूमिगत रहे. राम प्रसाद ‘बिस्मिल’भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे, जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी. वे मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे तथा हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थे. राम प्रसाद एक कवि, शायर, अनुवादक, बहुभाषाभाषी, इतिहासकार व साहित्यकार भी थे. बिस्मिल उनका उर्दू तखल्लुस (उपनाम) था जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आत्मिक रूप से आहत. बिस्मिल के अतिरिक्त वे राम और अज्ञात के नाम से भी लेख व कवितायें लिखते थे. मैनपुरी षडयंत्र में शाहजहाँपुर से ६ युवक शामिल हुए थे जिनके लीडर रामप्रसाद बिस्मिल थे किन्तु वे पुलिस के हाथ नहीं आये, तत्काल फरार हो गये. 1 नबम्बर 1919 को मजिस्ट्रेट बीएस क्रिस ने मैनपुरी षडयन्त्र का फैसला सुना दिया. जिन-जिन को सजायें हुईं उनमें मुकुन्दीलाल के अलावा सभी को फरवरी 1920 में आम माफी के ऐलान में छोड़ दिया गया. बिस्मिल पूरे २ वर्ष भूमिगत रहे. उनके दल के ही कुछ साथियों ने शाहजहाँपुर में जाकर यह अफवाह फैला दी कि भाई रामप्रसाद तो पुलिस की गोली से मारे गये.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 25 November के सभी सवाल और उनके जवाब

टेस्ट क्रिकेट में भारत के विरुद्ध तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन थे?

नाइल और खारा पानी इनमें से किसकी प्रजातियां है?

मैनपुरी की प्रतिज्ञा कविता किस स्वतंत्रता सेनानी ने लिखी थी?

इनमें से किस वैज्ञानिक ने एफिशिएन्ट ब्लू लाइट-एमिटिंग डायोड्स (LED) के आविष्कार के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार नहीं जीता?