KBC 14 Play Along 25 November, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 81: निएंडर घाटी, जहां विलुप्त निएंडरथल मानव के पहले जीवाश्म 1856 में पाए गए थे. वर्तमान में किस देश में स्थित है?

ऑप्शन:

A. इटली

B. फ्रांस

C. बेल्जियम

D. जर्मनी

उत्तर: D. जर्मनी

निएंडर घाटी, जहां विलुप्त निएंडरथल मानव के पहले जीवाश्म 1856 में पाए गए थे. वर्तमान में जर्मनी देश में स्थित है. जर्मनी में निअंडर की घाटी में इस आदिमानव की कुछ हड्डियाँ मिली है, इसलिए इसे निएंडरथल मानव का नाम दिया गया है. निएंडरथल मानव होमो वंश का एक विलुप्त सदस्य है जर्मनी में निअंडर की घाटी में इस आदिमानव की कुछ हड्डियाँ मिली है, इसलिए इसे निएंडरथल मानव का नाम दिया गया है. इसका कद अन्य मानवजातियों की अपेक्षा छोटा था. यह पश्चिम यूरोप, पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका में रहता था. यह अब से लगभग 1,60,000 वर्ष पूर्व से 110000 तक रहता था. इसका श्रेणीविभाजन मनुष्य की ही एक उपजाति के रूप में किया जाता है. कुछ समय पहले यह माना जाता था कि निअंडरथल केवल घूमकेतू थे लेकिन सन 1984 के अंदर यूक्रेन के अंदर हडडियों से मिले एक घर ने यह साबित कर दिया की निअंडरथल मानव घर बनाकर भी रहते थे . इस घर के अंदर 25 चूल्हे बने हुए हैं. यह घर मैमथ की हडडियों से बनाए गए थे ताकि वे ‌‌‌ठंड से बच सकें.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 25 November के सभी सवाल और उनके जवाब

टेस्ट क्रिकेट में भारत के विरुद्ध तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन थे?

नाइल और खारा पानी इनमें से किसकी प्रजातियां है?

मैनपुरी की प्रतिज्ञा कविता किस स्वतंत्रता सेनानी ने लिखी थी?

इनमें से किस वैज्ञानिक ने एफिशिएन्ट ब्लू लाइट-एमिटिंग डायोड्स (LED) के आविष्कार के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार नहीं जीता?