KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 8 December, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: नेत्रगोलक के थोड़े से बढ़ाव के कारण कौन सा नेत्र दोष उत्पन्न होता है?

ऑप्शन:

A. प्रेसबायोपिया

B. दीर्घदृष्टि

C. रंग दृष्टिहीनता

D. निकट दृष्टि दोष

उत्तर: D. निकट दृष्टि दोष

नेत्रगोलक के थोड़े से बढ़ाव के कारण निकट दृष्टि दोष नेत्र दोष उत्पन्न होता है. निकट-दृष्टि दोष या निकट-दर्शिता दृष्टि की अपवर्तन दोष है जिसमें कुछ मीटर निकट रखी वस्तुएँ स्पष्ट दिखती हैं किन्तु दूर की वस्तुएँ सुस्पष्ट नहीं दिखाई देती. नेत्रों में यह दोष उत्पन्न होने का कारण प्रकाश की समान्तर किरणपुंज आँख द्वारा अपवर्तन के बाद दृष्टि पटल पर न बनाकर उसके सामने ही प्रतिबिम्ब बना देना है. ऐसे दोषयुक्त व्यक्ति का दूर-बिन्दु अनंत पर न होकर नेत्र के निकट आ जाता है. निकट-दृष्टि दोष में नेत्र का दूर बिन्दु अनन्त से कम दूरी पर हो जाता है. आँख के इस दोष को दूर करने के लिए ऐसे अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है कि अनन्त पर रखी वस्तु से चलने वाली किरणें इस लेंस से निकलने पर नेत्र के दूर बिन्दु से चली हुई प्रतीत हो. तब ये किरणें नेत्र लेंस से अपवर्तित होकर दृष्टि पटल पर मिलती हैं.

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 8 December के सभी सवाल और उनके जवाब

5. इनमें से किस बंदरगाह को जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है?

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 8 December के सभी सवाल और उनके जवाब

1. अग्निशामक के रूप में कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है?

2. नेत्रगोलक के थोड़े से बढ़ाव के कारण कौन सा नेत्र दोष उत्पन्न होता है?

3. रिकी पोंटिंग वर्ष 2022 में किस आईपीएल टीम के मुख्य कोच थे?

4. वंदे मातरम योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

5. इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?