KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 8 December, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: वंदे मातरम योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

ऑप्शन:

A. 2004

B. 2001

C. 1999

D. 2006

उत्तर: A. 2004

वंदे मातरम योजना वर्ष 2004 में शुरू की गई थी. 2004 में “वंदे मातरम योजना” शुरू की गई थी. वंदे मातरम योजना का उद्देश्य देश में बढ़ती मातृ मृत्यु दर की जाँच करना है.प्रधानमंत्री वंदे मातरम योजना के तहत जो महिला पहली बार गर्भवती हुई है, वैसे महिलाओं को इस योजना के तहत पांच हजार रुपए मिलने का प्रावधान है. इस योजना के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी से 11 गर्भवती महिलाओं को पांच पांच हजार रुपए खाता में दिये जाने का प्रावधान है. इसके लिये आंगनबाड़ी केन्द्र पर एएनएम द्वारा जांच की जायेगी. इस योजना परर खूब राजनीति भी हुई. अब ये योजना ठंडे बस्ते में चली गई ऐसा लग रहा है. योजना का उद्देश्य प्रसूति देखभाल प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र में उपलब्ध विशाल संसाधनों और विशेषज्ञ/प्रशिक्षित कार्यबल को शामिल करके गर्भवती और गर्भवती माताओं की मातृ मृत्यु दर और रुग्णता को कम करना है.

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 8 December के सभी सवाल और उनके जवाब

5. इनमें से किस बंदरगाह को जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है?

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 8 December के सभी सवाल और उनके जवाब

1. अग्निशामक के रूप में कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है?

2. नेत्रगोलक के थोड़े से बढ़ाव के कारण कौन सा नेत्र दोष उत्पन्न होता है?

3. रिकी पोंटिंग वर्ष 2022 में किस आईपीएल टीम के मुख्य कोच थे?

4. वंदे मातरम योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

5. इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?