सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना बहुत पसंद करते हैं. हर बार की तरह इस बार भी इस शो को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट कर रहे हैं. इस शो की खासियत ये है कि ये ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन भी मुहैया कराता है. सोने की टीम भी लोगों में उत्सुकता बढ़ाने के लिए केबीसी के प्रोमो वीडियोज (KBC 14 Promo Videos) शेयर करती रहती है.  हाल ही में सोनी ने विश्वनाथ महाजन नाम के व्यक्ति का प्रोमो वीडियो शेयर किया जोकि पेशे से एक्टर है, पहले वो बैंक में काम किया करते थे.

यह भी पढ़ें: KBC 14: पान बेचकर दिन के 200 रुपये कमाने वाले द्वारकाजीत पहुंचे 25 लाख के सवाल पर, देखें VIDEO

आप प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन बताते हैं कि विश्वनाथ महाजन जोकि हमारी ही बिरादरी से हैं, ये एक अभिनेता है. इसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि विश्वनाथ जी आप हमेशा से एक एक्टर बनना चाहते थे? इसके बाद विश्वनाथ महाजन बताते हैं कि सर मैं फाइन आर्ट्स में जाना चाहता था, लेकिन उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो मेरे लिए अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी था इसलिए मैंने नौकरी ढूंढी और मैं बैंक में आ गया.

यह भी पढ़ें: KBC 14: हॉट सीट पर पहुंची सिंडी रोड्रिग्स, अमिताभ बच्चन से पूछ डाले ये हैरतअंगेज सवाल

विश्वनाथ आगे बताते हैं कि फिर जब मेरी पोस्टिंग इंदौर में हुई तो इंदौर में थियेटर का काफी स्कोप है. अभिनय का शौक वहां से सही मायने में परवान चढ़ा. मैंने करीब 15 साल स्टेज पर अभिनय किया और उसके बाद लगा कि मैंने काफी अभिनय कर लिया है और अब मैं मुंबई आकर कुछ कर सकता हूं तब मैंने बैंक से वीआरएस लिया और मैं सीधा मुंबई आ गया. इसके बाद अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि आजकल आप कहां काम कर रहे हैं? फिर विश्वनाथ बताते हैं कि मेरी ऐज के हिसाब से चाचा, बाबा, ताऊ, जज इस तरह के रोल मुझे मिलते हैं.