छोटे पर्दे के बड़े क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सीजन 14 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो एक के बाद जारी किया जा रहा है और इस बार चौथा प्रोमो जारी किया गया है. इसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आजादी के 75वें साल में प्रवेश करने पर केबीसी के नये नियम को बता रहे हैं. प्रोमो को बहुत ही सरल तरीके से दिखाया गया है जिसे देखकर आपको ये नियम समझ आएगा.

यह भी पढ़ें: KBC 14: हेडलाइन देखकर पूरी खबर का अंदाजा लगाने वालों को बिग बी ने क्या कहा?

जारी हुआ केबीसी 14 का चौथा प्रोमो

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर हुए प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘इस साल केबीसी में होगा कुछ नया, जैकपॉट होगा 7.5 करोड़ का और जुड़ेगा 75 लाख का नया पड़ाव. केबीसी 2022 जल्द आ रहा है, बने रहिए’

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठे युवक से वे कहते हैं कि 1 करोड़ रुपये जीत चुके हैं आप. युवक कहता है, थैंक्यू सर. इसपर बिग बी कहते हैं अब बताइए क्या करेंगे, आगे खेलेंगे क्या? इसके बाद युवर उन लोगों की बात सोचता है जो लोग कहते हैं कि आगे खेले और हारे तो 3 लाख 20 हजार ही मिलेगा तो दूसरा कहता है रिस्क मत ले भाई तो तीसरा कहता है संतोष बेटा संतोष करो.

यह भी पढ़ें: KBC 14 का नया प्रोमो आया सामने, शो शुरू होने से पहले अमिताभ ने दी जरूरी सलाह

इसपर वो युवक सोच में पड़ जाता है इसपर अमिताभ बच्चन बोलते हैं, ‘देखिए मैं बताता हूं, अगर आप खेलें तो उत्तर हो गया सही तो आप 7.5 करोड़ रुपये यहां से ले जाएंगे, अगर दुर्भाग्यवश उत्तर गलत भी हो गया तो 75 लाख आप यहां से ले जाएंगे.’ इसपर युवक चौंक जाता है और यही दो नये नियम केबीसी 14 के होंगे. पहले 1 करोड़ के बाद 7 करोड़ का जैकपॉट था जो अब 7.5 करोड़ रुपये का होगा. वहीं पहले 1 करोड़ के सवाल पर हारने के बाद धनराशि गिरकर सीधे 3 लाख 20 हजार हो जाती थी जो अब 75 लाख रुपये मिलेंगे ही.

यह भी पढ़ें: KBC की विनर्स लिस्ट, अब तक के सफर में कितने बने करोड़पति

वैसे बता दें कि कुछ समय पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो चुका है और सीजन 14 के लिए कंटेस्टेंट्स चुने जा रहे हैं. सीजन 14 काफी धमाकेदार होने वाला है और अमिताभ बच्चन फिर से रात 9 बजे सोनी चैनल पर आएंगे लेकिन तारीख के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा.