कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुका है. इस बार केबीसी (KBC) में अनेक नई चीजों को शामिल किया गया है. इस बार फॉर्मेट में 75 लाख रुपये का नया सवाल जोड़ा गया है. इसके अलावा जैकपॉट प्रश्न की राशि को भी बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये किया गया है. वहीं, सोनी टीवी की नई प्रोमो वीडियो के मुताबिक अब आप घर बैठे हर हफ्ते केबीसी से एक लाख रुपये जीत सकते हैं. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: पहले हफ्ते में कौन से दो खिलाड़ी बने ज्ञानदार और धनदार? जानें

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. उसके कैप्शन में लिखा है कि ‘इंतजार किस बात का है? हम ये सुनहरा मौका लेकर आए हैं आपके लिए. इसे अपने हाथों से जाने मत दीजिएगा. फोरन डाउनलोड कीजिए अपोलो 24|7 ऐप और खेलिए अपोलो 24|7 घर बैठे जीतो जैकपॉट!’

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का खुलासा, बार-बार सिविल सर्विस का एग्जाम दिया, लेकिन निकाल नहीं पाया

प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘देवी और सज्जनों अब आप भी बन सकते हैं लखपति और जीत सकते हैं एक लाख रुपये हर हफ्ते. उसके लिए आपको अपोलो 24|7 घर बैठे जीतो जैकपॉट खेलना होगा और वहां देना होगा एक आसान से सवाल का जवाब. सही जवाब देने वालों में से हर हफ्ते 5 लकी विजेता चुने जाएंगे और उन्हें 1-1 लाख का इनाम दिया जाएगा और ये रहा आज के लिए अपोलो 24|7 घर बैठे जीतो जैकपॉट का सवाल.’

अमिताभ बच्चन ने अपोलो 24|7 घर बैठे जीतो जैकपॉट के लिए पूछा ये सवाल

सवाल- इनमें से क्या एक मिठाई नहीं है?

ऑप्शन- A. कलाकंद

B. ढोकला

C. रसमलाई

D. श्रीखंड

यह भी पढ़ें: KBC 14: 11 अगस्त को Play Along खेलने वाले 10 विजेताओं के नाम

इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘अब देर किस बात की है जवाब देने का समय इस सोमवार यानी 15 अगस्त को रात 12 बजे तक ही रहेगा. तो डाउनलोड कीजिए अपोलो 24|7 और खेलिए अपोलो 24|7 घर बैठे जीतो जैकपॉट.’