सवाल- इनमें से किसका प्राथमिक कार्य रोगों से लड़ना है?

ऑप्शन:

A. कंकाल तंत्र

B. तंत्रिका तंत्र

C. संचार तंत्र

D. प्रतिरक्षा तंत्र

उत्तर- D. प्रतिरक्षा तंत्र

यह भी पढ़ें: KBC 14: इंजीनियर कंटेस्टेंट के जवाब देने के तरीके से खुश हुए अमिताभ बच्चन, कहा- मान गए आपके ज्ञान को

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को हर हफ्ते घर बैठे एक लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका दे रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर शुक्रवार को लोगों के सामने एक सवाल रखते हैं. इस सवाल का सही उत्तर देकर आप एक लाख रुपये हर हफ्ते जीत सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन क्यों बनना चाहते हैं पत्रकार? देखें ये मजेदार वीडियो

बता दें कि इसके लिए आपको अपोलो (Apollo) 24|7 ऐप को डाउनलोड करना होगा. आप उस ऐप में जाकर घर बैठे जीतो जैकपॉट (Ghar Baithe Jeeto Jackpot) खेल सकते हैं और हर हफ्ते मोटी कमाई कर सकते हैं. एक और जरूरी बात आपको बता दें के घर बैठे जीतो जैकपॉट के सवाल का जवाब आप सोमवार 26 सितंबर 2022 रात 12 बजे तक दे सकते हैं. इसके बाद आपका जवाब नहीं माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: KBC 14: ये हैं केबीसी के 4 टाइप के बेहतरीन कंटेस्टेंट्स, आपको कौन पसंद है?

बता दें कि केबीसी 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में अगर आप अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक खास सुविधा दी गई है. अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते हैं और आपका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आप शुक्रवार को बिग बी (Big B) के सामने हॉट सीट (Hot Seat) पर आ सकते हैं और लाखों-करोड़ों रुपये आसानी से जीत सकते हैं.