भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों Gadar 2 की धूम मची हुई है. फिल्म ने एक हफ्ते में 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और लोगों को फिल्म खूब पसंद आ रही है. फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) साल 2001 में आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था और खूब पैसा कमाया था. उसके 22 सालों के बाद अनिल शर्मा एक बार फिर गदर लाए और ये फिल्म भी गदर मचा रही है. इसी से खुश निर्देशक जेपी दत्ता (JP Dutta) भी अपनी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सिक्वल लेकर आएंगे जिसमें सनी देओल ही लीड एक्टर रहेंगे. चलिए आपको फिल्म से जुड़ी खबर विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का हो गया ब्रेकअप? फैंस को लगा झटका!

Gadar 2 के बाद Border 2 के लिए हो जाएं तैयार

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म बॉर्डर 2 में साल 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की जंग को दिखाया जाएगा. सनी देओल अब निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता के साथ फिल्म करने का प्लान बना रहे हैं. फिल्म बॉर्डर (1997) उसका सीक्वल होगा. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Border 2 की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चे खूब हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स ऐसा फैसला फिल्म गदर 2 की अपार सफलता को देखते हुए ले रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि लोग फिल्म बॉर्डर 2 को भी पहले जैसा ही प्यार देंगे जिसमें सनी देओल एक बार फिर सैनिक का रोल निभाएंगे.

Sunny Deol 5 Action movies
फिल्म गदर सुपरहिट हो चुकी है.(फोटो साभार: Twitter)

आपको बता दें, साल 1997 में जेपी दत्ता के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी फिल्म बॉर्डर सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे, उनके अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट और तब्बू जैसे कलाकार फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था और फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद भी आई थी. अब अगर फिल्म बॉर्डर 2 आती है तो लोगों में Gadar 2 जैसा ही जज्बा देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Jawan की प्रोड्यूशर है गौरी खान, फिर भी शाहरुख ने लिये पठान से दोगुनी Fees, जानें नयनतारा और सेतुपति को कितनी मिली