हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) हाल में अपने मानहानि के केस को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. पूर्व पत्नी अम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ मानहानि के केस में डेप की जीत हुई है. इस जीत की खुशी मनाने के लिए जॉनी डेप इंग्लैंड के बर्मिंघम में वाराणसी रेस्ट्रॉन्ट में पहुंचे. खबर है कि डेप ने यहां 48 लाख रुपये खर्च किए.   

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ स्टार जॉनी डेप ने इंग्लिश म्यूजिशियन जेफ बेक और करीब 20 दोस्तों के साथ बर्मिंघम के वाराणसी रेस्ट्रॉन्ट में भारतीय खाने का लुप्त उठाया. जॉनी डेप ने वहां मौजूद लोगों से और रेस्ट्रॉन्ट के स्टाफ के साथ बातचीत की. 

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब जादू करेंगे जीतू भईया? तारीख की घोषणा के साथ जारी किया टीजर

TMZ की खबर के मुताबिक, जॉनी डेप ने रेस्ट्रॉन्ट में करीब 62 हजार डॉलर खर्च किए, जोकि भारतीय करेंसी में करीब 48.1 लाख रुपये हुआ. एक्टर को मानहानि का केस खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कई रेस्ट्रॉन्ट में देखा गया है. इससे पहले वह न्यूकासल (Newcastle) में ब्रिटिश मील फिश एंड चिप्स खाते और एक पब में बियर पीते दिखे थे. 

बता दें कि वाराणसी रेस्ट्रॉन्ट ने जॉनी डेप और उनके साथ आए लोगों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए रेस्ट्रॉन्ट ने लिखा, “इस ग्रह पर सबसे चर्चित शख्स कल रात हमारे यहां डिनर के लिए आए थे! जॉनी डेप और जेफ बेक के आने से हमें काफी खुशी हुई! क्या अद्भुत और बेहतरीन अनुभव रहा. केवल वाराणसी रेस्टोरेंट में!”

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच इस हाईप्रोफाइल कानूनी लड़ाई का आगाज साल 2018 में प्रकाशित एक लेख से हुआ था. जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर ने साल 2018 में एक समाचार पत्र के लिए लेख लिखा था जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था. इस लेख के प्रकाशित होने के बाद जॉनी डेप ने एम्बर के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Pride Month: देखें LGBTQ को सेलिब्रेट करती ये 5 हिंदी फिल्में और वेबसीरीज