Jhula Jhul Rhi Sab Sakhiya Son Lyrics: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए खास पर्व होता है. यह त्योहार हर साल सावन (Sawan 2022) मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है. इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का पर्व 31 जुलाई, 2022 को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2022: जानें अपनी राशि के अनुसार कौन-सा पौधा लगाएं

तीज त्यौहार मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. हरियाली तीज के अवसर पर वे खेलती हैं, गाती हैं, नृत्य करती हैं और नारीत्व का आनंद लेती हैं. तीज हर महीने का तीसरा दिवस होता है जो अमावस्या के बाद आता है. इस अवसर पर विवाहित स्त्रियां नए परिधानों को धारण करती हैं और अपने पति की सलामती की दुआ भी मांगती हैं. हरियाली तीज पर शिव और पार्वती का पुनः मिलन हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya के उपाय, जानें हरियाली अमावस्या क्यों मनाई जाती है

इस दिन महिलाएं गाने सुनती हैं और झूला झूलती हैं, तो इसी मौके पर जानते हैं तीज के गाने के लिरिक्स. झुला झूल रही सब सखियाँ आई हरयाली तीज आज गाना काफी मशहूर है, जिसे तीज पर सुना जाता है.

झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,

राधा संग में झूलें कान्हा झूमें अब तो सारा बाग़,

झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,

नैन भर के रस का प्याला देखे श्यामा को नदं लाला,

घन बरसे उमड़ उमड़ के देखों नृत्य करे बृज बाला,

छमछम करती ये पायलियाँ खोले मन के सारे राज,

झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज पर क्यों पहने जाते हैं हरे रंग के कपड़े? जानें कारण और महत्व 

सावन की आई बहार, टप टप बरसे रे फुंहार,

कोयल कूक उठी है, कूहू गाये पपीहा रे मल्हार,

गाये राधा कृष्ण संग संग में, गूँजें बंसी की आवाज,

झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज.