Netflix फिल्म AK vs AK की ट्रेलर रिलीज की गई है लेकिन इसकी एक सीन विवाद के घेरे में आ गया है. फिल्म के एक शॉट में अनिल कपूर को Indian Air Force की वर्दी में देखा गया है. लेकिन वायुसेना ने यूनिफॉर्म को सम्मानजनक ढंग से नहीं दिखाने पर कड़ा एतजराज जताया है इसके साथ ही फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की है.

Facebook और Google पर लग सकता है बड़ा जुर्माना, जानें पूरा मामला

AK vs AK में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में अनिल कपूर वायुसेना की यूनिफॉर्म पहने हुए दिख रहे हैं. इस पर Indian Air Force ने ट्रेलर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस वीडियो में इंडियन एयरफोर्स की वर्दी ग़लत ढंग से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का उपयोग किया गया है, वो भी सही नहीं है। सशस्त्र सेना बल में इस तरह का व्यवहार नियमों के विपरीत है. इस सीन को फ़िल्म से हटाने की ज़रूरत है.

बता दें, ये फिल्म 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है.

मशहूर एक्ट्रेस VJ Chitra ने की आत्महत्या

हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि वायुसेना ने किसी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. इससे पहले जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर भी विवाद हुआ था. गुंजन सक्सेना की बायोपिक में पुरुष अधिकारियों को लेकर जो दिखाया गया था उस पर एयर फोर्स ने एतराज जताया था.