Box Office Collection: सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्में ट्रेंड करती हैं जिन्हें निगेटिव और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है. इस वजह से फिल्में काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं और कभी-कभी फिल्मों को Trends का रिस्पॉन्स मिल जाता है. अगर बात सिर्फ इस साल की करें यानी 2023 की करें तो फिल्म पठान से ये सिलसिला शुरू हुआ और जून तक फिल्म आदिपुरुष तक ऐसी फिल्में रही हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग रही. सोशल मीडिया पर फिल्में ट्रेंड करती हैं तो फिल्मों का क्रेज लोगों में काफी बढ़ जाता है. आज हम आपको बताते हैं कि उन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल कैसा रहा है चलिए आपको इनके बारे में पूरा ब्यौरा देते हैं.

यह भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha Cast Fees: कार्तिक आर्यन को मिले करोड़ों, जानें बाकी स्टार कास्ट की फीस भी

ट्रेंडिंग फिल्मों का कैसा रहा Box Office Collection?

सोशल मीडिया पर फिल्में ट्रेंड करती हैं तो लोग फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं. अगर फिल्मों का विरोध होता है तो भी लोग फिल्म देखने जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या है उस फिल्म में और अगर समर्थन होता है फिर भी लोग देखने जाते हैं. फिल्मों को इस ट्रेंड का फायदा मिल ही जाता है. यहां आपको जनवरी से जून तक रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

पठान (Pathaan)

25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान साल 2023 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ का कारोबार किया था जबकि फिल्म 250 करोड़ में बनाई गई थी.

शहजादा (Shehzada)

17 फरवरी को रिलीज हुई रोहित धवन के निर्देशन में बनी फिल्म शहजादा साल 2023 में फ्लॉप साबित हुई. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नजर आए लेकिन फिल्म को दर्शकों ने नापसंद कर दिया. 65 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar)

8 मार्च को रिलीज हुई लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार साल 2023 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस लव स्टोरी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. 70 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 215 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterjee vs Norway)

17 मार्च को रिलीज हुई आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे लोगों को पसंद आई. रानी मुखर्जी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 40 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

21 अप्रैल को रिलीज हुई फरहाद शामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान एवरेज रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है और सलमान खान की इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी. 80 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)

9 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ब्लडी डैडी का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए और लोगों ने इसे काभफी पसंद किया. फिल्म सोशल मीडिया पर काभी ट्रेंडिंग में रही है.

सिर्फ एक बंदा काफी है (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai)

13 मई को रिलीज हुई फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. फिल्म धार्मिक बाबाओं पर आधारित है जो लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं. फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई है जो काफी ट्रेंडिंग रही है.

गुलमोहर (Gulmohar)

3 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म गुलमोहर को काफी पसंद किया गया. ये फिल्म काफी ट्रेंड में भी रही. फिल्म में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर नजर आईं. फिल्म का निर्देशन राहुल वी चिटेला ने किया है.

आदिपुरुष (Adipurush)

16 जून को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया. फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, देवदत्ता नागे, सनी सिंह और सैफ अली खान जैसे किरदार मुख्य रोल में नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज हुई लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खूब आलोचना हुई.

यह भी पढ़ें: Housefull 5 की रिलीज डेट आई सामने, जानें पहले की ‘हाउसफुल’ सीरीज का कैसा रहा Box Office पर हाल