Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash Net Worth: हाल ही में बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले हुआ था. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने बिग बॉस के 15वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की. तेजस्वी इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं और अपने गेम से उन्होंने सबको हैरान किया. उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख रुपये की प्राइज मनी से भी सम्मानित किया गया. हालांकि, ये कम ही लोग जानते होंगे कि शो में रहने के लिए वो कितनी फीस लिया करती थीं.

यह भी पढ़ें: Photo: कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की फैमिली फोटो, बेटे को बताया लीड एक्टर

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को बिग बॉस से पहले भी कई टीवी शोज (Tejasswi TV Shows) में देखा जा चुका है, लेकिन ज्यादातर लोगों को उनके बारे में जानने का मौका बिग बॉस के माध्यम से ही मिला. तेजस्वी प्रकाश ने साल 2012 में टीवी शो ‘2612’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’, ‘स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. डेली सोप्स के अलावा तेजस्वी प्रकाश कई रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की मुंबई में हुई हार्ट सर्जरी, फैंस कर रहे हैं जल्द स्वस्थ होने की दुआ

‘खतरों के खिलाड़ी 10’ के अलावा वह ‘किचन चैंपियन 5’, ‘कॉमिडी नाइट्स लाइव’, ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शोज में नजर आ चुकी है. इसके अलावा तेजस्वी ने म्यूजिक वीडियो और कई वेब सीरीज में भी काम किया है. वहीं बिग बॉस 15 की बात करें तो शो के दौरान वह शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) संग अपनी लड़ाई और एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra)  संग अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी रहीं. अब चुकीं शो से पहले ही वह इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी थीं, ऐसे में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें फीस भी अच्छी-खासी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी ने जीजू राज कुंद्रा से जूते चुराई में कितने पैसे मांगे थे, जानें

रिपोर्ट्स के अनुसार, शो (Tejasswi Bigg Boss fees) में एक हफ्ते के लिए तेजस्वी ने 10 लाख रुपये की मोटी फीस ली थी.  वहीं शो के फिनाले के समय ट्रॉफी के साथ उन्हें 40 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया है. तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में 17 हफ्ते बिताए थे तो इस हिसाब से उन्होंने करीब 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की. इस बात की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी प्रकाश साल 2022 में करीब 37 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. अगर तेजस्वी प्रकाश की महीने की इनकम के बारे में बात करें तो वह 1 महीने में करीब 30 से 40 लाख रुपये कमा लेती है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये आंकड़ा बताया गया है.

यह भी पढ़ें: ये हैं साउथ के सबसे महंगे एक्टर, करोड़ों की नेट वर्थ जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान