Hollywood Strike: दुनिया में हर जगह पर करीब करीब हॉलीवुड का राज चलता है. वहां के लोग अपनी देशी फिल्मों के साथ साथ हॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद करते हैं. कई बार तो हॉलीवुड के क्रेज के आगे देशी फिल्में फेल हो जाती हैं. लेकिन हॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, कुछ वक्त पहले पता चला था कि हॉलीवुड के सारे लेखक हड़ताल पर जाने वाले हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. मगर अब एक बुरी खबर ये निकलकर सामने आ रही है कि न सिर्फ लेखक ही, बल्कि हॉलीवुड के एक्टर्स भी अब स्ट्राइक करेंगे. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Tom Cruise Net Worth in Rupees: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की कुल संपत्ति कितनी है? जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल

आपको बता दें कि अगर स्ट्राइक में लेखकों के साथ एक्टर्स भी जाते हैं, तो हॉलीवुड की फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री पर बुरा असर पडे़गा और तो और इसमें ताला लगने की नौबत तक आ सकती है. गौरतलब है कि इस स्ट्राइक का कारण एआई को माना जा रहा है.जिसे लेकर सभी आर्टिस्ट AI और लगातार कम हो रही फीस को लेकर भड़के हुए हैं.

एआई का विरोध लगातार चल रहा है क्योंकि इससे काफी नुकसान कलाकारों का हो सकता है. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड जो कि करीब 16 हजार कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है, वो बातचीत कर चुका लेकिन किसी तरह की कोई बात नहीं बनी है.
हॉलीवुड में अभिनेताओं की इस हड़ताल की शुरुआत शुक्रवार 14 जुलाई से हुई है.हॉलीवुड में लेखक से लेकर एक्टर्स की इस हड़ताल के चलते इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में हॉलीवुड के साथ साथ दुनिया भर की इंडस्ट्रीज को भी एआई जेनरेटेड समस्या का डर सता रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब हॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री इसकी चपेट में है, तो फिर बॉलीवुड से लेकर तमाम अन्य इंडस्ट्रियों पर भी इस खतरे का होना लाज़मी है.

यह भी पढ़ें: Carry On Jatta 3 Collection: कैरी ऑन जट्टा 3 फिल्म 15 दिन बाद भी कमाई में हिट

हॉलीवुड में एक्टर्स ने तो इस विषय पर अब जाकर बातचीत शुरु की है. लेकिन हॉलीवुड के लेखक 11 सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर हैं. बेहतर वेतन और एआई को लेकर वो लगातार धरना कर रहे हैं. गौरतलब है कि एआई का इस्तेमाल इंडस्ट्री में बहुत सारे लोगों को बेरोजगार करने का काम करेगा.