Shree Hanuman Chalisa of Gulshan Kumar: हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का बहुत महत्व है. तुलसीदास की लिखी हुई हनुमान चालीसा में हर समस्या का हल पाया गया है और इसे लोग बहुत ही मन लगाकर सुनते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब मन अशांत होता है तो इसे सुनने से मन शांत होता है. वहीं लोग इसके लिए यूट्यूब पर कुछ ना कुछ अच्छा ढूंढते हैं. इसमें सबसे ज्यादा गुलशन कुमार के हनुमान चालीसा (Shree Hanuman Chalisa) को सुना गया. यह एक रिकॉर्ड है, चलिए आपको इसकी डिटेल्स देते हैं.

यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 33: दुनियाभर में ‘पठान’ ने 33वें दिन कितनी कमाई की? जानें

गुलशन कुमार की ‘श्री हनुमान चालीसा’ ने बनाया रिकॉर्ड (Shree Hanuman Chalisa of Gulshan Kumar)

फिल्मी खबरों पर बारीकी से नजर रखने वाले वरिंद्र चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर श्री हनुमान चालिसा का वीडियो क्लिप शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि गुलशन कुमार की हनुमान चालिसा यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो लाइब्रेरी में एलेक्सा पर सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला वीडियो बन गया है. भारत में इसे 200 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया और ये रिकॉर्ड है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

गुलशन कुमार पर फिल्माए गए ‘श्री हनुमान चालिसा’ को हरीहरण ने गाया है. टी-सीरीज के भक्ति सागर यूट्यूब पेज पर इसे अपलोड किया गया था. करीब 11 सालों के बाद इसे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बताया गया. यूट्यूब पर इस वीडियो को 2.9 बिलियन यानी 200 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वैसे भी गुलशन कुमार पर फिल्माए गए भजनों को लोग बहुत पसंद करते हैं. ये हनुमान चालिसा उनमें से एक है. हनुमान चालिसा लगभग हर सिंगर ने गाया और अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर गुलशन कुमार पर फिल्माए श्री हनुमान चालिसा ही है.

यह भी पढ़ें: Holi Special Songs 2023: होली पर नॉन-स्टॉप बजाएं ये जबरदस्त बॉलीवुड-भोजपुरी गाने, ये रही आपकी प्लेलिस्ट