कई बार ऐसा हम सभी के साथ होता है कि किसी गाने
की चंद लाइन्स हम सुन लेते हैं और फिर पूरा दिन से लेकर रात तक वहीं गुनगुनाते
रहते हैं. इससे यह पता चलता है कि उस गानें की वो लाइन हमारे दिल को टच कर गयी
हैं. वहीं कुछ गाने भी ऐसे होते हैं कि उनको सुनकर आप उसपर अटकने को मजबूर ही हो
जाएंगे. लेकिन सोचिए जब गाने के बोल ही यही हों कि मन अटक गया है. तो फिर तो आपका
अटकना तो लाजमी है. वहीं अगर आप
गाना गाने के शौकीन हैं तो फिर तो आपका इस गाने के लिरिक्स पर अटकना शत प्रतिशत तय
है. यह सॉन्ग बधाई दो (Badhaai Do) मूवी का सॉन्ग है. जिसके बोल हैं ‘मन अटक गया है’ (Mann Atak Gaya Hai) है और इस गाने
के शानदार लिरिक्स वरुण ग्रोवर के द्वारा लिखे गए हैं. वहीं इसे गाया है अरिजीत
सिंह
और रुपाली मोघे ने . Zee Music Company के बैनर से जुड़े इस इस सॉन्ग में म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. चलिए अब नजर डालते है लिरिक्स पर
और शुरू करते हैं गुनगुनाना.

यह भी पढ़ें:Gypsy Song Hindi Lyrics: मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाने के लिरिक्स

जब चलते चलते राह मुड़े..

जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े.. .

जब नैन ये तोड़े रूल सभी..

और खुल के करले भूल सभी..

भूल सभी, भूल सभी..

तो अटक गया है..

ये मन अटक गया है..

कुछ चटक गया है..

ये मन अटक गया है..

तो अटक गया है..

ये मन अटक गया है..

कुछ चटक गया है..

ये मन अटक गया है..

कभी झील है तू और..

कभी यादों की नाव है..

तू ही दिल का किनारा मेरा…

कभी धूप है तू और..

कभी तारो की छाँव है..

सारा ही है सहारा मेरा..

जब बाकी दुनिया धुंधली लगे..

जब रात भी उजली उजली लगे..

 जब दिल
को दुआ मालूम पड़े..

 हर
धड़कन झट से बूम करे..

बूम करे, बूम करे..

तो अटक गया है..

ये मन अटक गया है..

कुछ चटक गया है..

ये मन अटक गया है..

तो अटक गया है..

ये मन अटक गया है..

कुछ चटक गया है..

ये मन अटक गया है..

यह भी पढ़ें:कौन है Pranjal Dahiya? जिसके गाने हर तरफ मचा रहे हैं धमाल