Flop Films With Grand Openings In Hindi: बॉलीवुड में हर साल एक से बढ़कर एक फिल्में बनती हैं. कुछ तो अच्छा खासा प्रदर्शन करती हैं और कुछ फुस्स हो जाती है. लेकिन कुछ फिल्म स्टार्टिंग तो अच्छी करती हैं, मगर बाद में फिर कुछ खास नहीं कर पाती हैं. आपको बता दें बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में (Flop Films With Grand Openings) हुई हैं, जिन्होंने ओपनिंग के दिन तो शानदार कमाई कर के समां बांध दिया लेकिन फिर धीरे धीरे फुस्स होती चली गई. आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने ओपनिंग शानदार की लेकिन क्लोजिंग तो बहुत ही ज्यादा खराब हुई और खास बात यह है कि इन फिल्मों में कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के नाम भी शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 की कमाई पर Jawan ने डाला असर, लेकिन हिला नहीं पाई ‘किला’

1- रिफ्यूजी

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर स्टारर फिल्म रिफ्यूजी ने ओपनिंड डे के दिन शानदार कलेक्शन किया था, लेकिन फिर धीरे धीरे इस फिल्म के कमाई का ग्राफ गिर गया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई.

2- बच्चन पांडे

अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे ने अपनी ओपनिंग शानदार करते हुए कुल 13 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन इस दिन के बाद से इस फिल्म की कमाई राम भरोसे होने लगी और फिल्म मुश्किल से 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकी.

3- मंगल पांडे

आमिर खान स्टारर मंगल पांडे फिल्म ने ओपनिंग डे के दिन शानदार कमाई की थी, लेकिन उसके बाद भी 34 करोड़ में बनकर तैयार हुई फिल्म मात्र 28 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी थी.

यह भी पढ़ेंः Bollywood में Gadar 2 की सफलता देख भूषण कुमार ने की 6 सीक्वल फिल्मों की घोषणा

4- फिल्म जीरो

शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो ने अपनी ओपनिंग डे के दिन करीब 19 करोड़ का बिजनेस किया था. शाहरुख खान के ऊपर और उनका फिल्म में होने का पूरा फायदा ओपनिंग डे के मौके पर हुआ था, लेकिन फिर समय के साथ फिल्म का प्रदर्शन बहुत खराब होता गया और फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी छू नहीं पाई थी.

5- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं कि फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 52 करोड़ी की रिकॉर्डतोड़ की कमाई तो कर ली , लेकिन इसके बाद फिल्म का चलना दूभर हो गया और फिल्म फ्लॉप हो गई.

6- आदिपुरुष

फिल्म आदिपुरुष ने ओपनिंग डे के मौके पर करीब 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन बाद में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई थी और धीरे धीरे ढेर हो गई.