बिग बॉस अब तक का सबसे मनोरंजक और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है. इस बार बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस ओटीटी के ओपनिंग एपिसोड का प्रीमियर आज यानी रविवार (8 अगस्त) को रात 8 बजे होगा. नए एपिसोड वूट सेलेक्ट पर शाम 7 बजे (सोमवार-शनिवार) देखने के लिए उपलब्ध होंगे. जब तक हम नए सीज़न की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो कि आने ही वाला है तो आइए एक नज़र डालते हैं शो के पूर्व प्रतियोगियों के सबसे यादगार और दिलकश डायलॉग्स पर.

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT Premiere: बिग बॉस के घर में करण जौहर ने मारी बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री

डॉली बिंद्रा

बिंद्रा के फेमस डायलॉग के बिना कौन कभी बिग बॉस के बारे में बात कर सकता है? “ऐ! बाप पे मत जाना!” ये डायलॉग रसोई में अंडे को लेकर बिंद्रा और सह-प्रतियोगी मनोज तिवारी के साथ हुई लड़ाई के बाद काफी लोकप्रिय हो गया था.

(फोटो साभार:: Twitter/ Dolly Bindra)

शहनाज गिल

शहनाज बिग बॉस 13 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट थी. उनका डायलॉग ‘क्या करूं मर जाऊं. तुम्हारी फीलिंग्स, फीलिंग ..त्वाडा कुत्ता टॉमी..साड्डा कुत्ता कुत्ता..’ बहुत हिट हुआ.

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

राखी सावंत

बिग बॉस 14 में राखी सावंत का डायलॉग, ‘क्या वो सांडनी थी..?’ फैंस द्वारा बहुत पसंद किया गया था.

(फोटो साभार:Instagram/ rakhisawant2511)

यह भी पढ़ें:-आसिम रियाज लॉन्च करेंगे खुद का बिग बॉस, देखें उनका बिंदास लुक वाला टीजर